– दोस्तों ने बिना सूचना के शव ले गए वाराणसी, परिजन वापस ले आए चुनार मीरजापुर, 25 जून (Udaipur Kiran) । चुनार थाना क्षेत्र अंतर्गत सिद्धनाथ की दरी में बुधवार को नहाते समय एक युवक की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान वाराणसी जनपद के चमाव, शिवपुर निवासी 34 वर्षीय अशोक यादव के रूप में हुई है।
दरअसल, अशोक यादव अपने साथियों के साथ पिकनिक मनाने सिद्धनाथ की दरी आया था। क्षेत्र में हाल ही में हुई बारिश के कारण जलधारा तेज हो गई थी। नहाते समय अशोक गहरे पानी में चला गया और डूब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।हैरानी की बात यह रही कि साथ आए दोस्तों ने इस घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को देने के बजाय खुद ही शव को बाहर निकाला और बिना सूचना दिए उसे लेकर सीधे वाराणसी चले गए। वहां एक निजी अस्पताल में ले जाने पर डॉक्टरों ने अशोक को मृत घोषित कर दिया। बाद में परिजन शव को लेकर चुनार थाना पहुंचे, जहां पुलिस ने विधिक कार्यवाही पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।सक्तेशगढ़ पुलिस चौकी प्रभारी बिनोद सिंह ने बताया कि सिद्धनाथ की दरी में डूबने से युवक की मौत हुई है और आगे की जांच जारी है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
India Russian Oil Imports: अमेरिका-यूरोप ने लटका दी है तलवार... रूस के कारण भारत की 'अग्निपरीक्षा', क्या बदलेगा ऑयल स्ट्रैटेजी?
पिता बना दरिंदा! 12 साल की बच्ची ने आपबीती..., पापा ने मेरे साथ रातभर किया रेप
खड़े ट्रेलर से टकराई क्रूजर, दो श्रद्धालु घायल
हत्या मामले में आरोपित को आजीवन कारावास की सजा
नकाबपोश बाइक सवार शोहदे ने छात्रा काे किया बैड टच, मुकदमा दर्ज