– भावांतर योजना में अब तक 9.36 लाख किसानों ने कराया पंजीयन
भोपाल, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश के किसानों के हित में भावांतर योजना प्रारंभ की गई है, जिसका चहुंओर स्वागत हो रहा है. प्रदेश में तीन गुना से अधिक पंजीयन योजना में हुए हैं. कुल 9.36 लाख किसानों ने पंजीयन करवाया है. उन्होंने कहा कि योजना की संपूर्ण प्रक्रिया में किसानों को कोई असुविधा न हो, यह सुनिश्चित किया जाए.
Chief Minister डॉ. यादव मंगलवार देर शाम अपने निवास कार्यालय में प्रदेश में किसानों से सोयाबीन खरीदी के लिए लागू की गई भावांतर योजना के संबंध में हुई बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे. बैठक में बताया गया कि भावांतर योजना में प्रदेश में सात जिले उज्जैन, राजगढ़, शाजापुर, देवास, सीहोर, विदिशा और सागर ऐसे हैं जहां 50-50 हजार से अधिक किसानों ने पंजीयन करवाया है. इसी तरह 21 जिलों से 10-10 हजार से अधिक किसानों ने पंजीयन करवाया है.
Chief Minister डॉ. यादव ने कहा कि जिलों में किसानों को मंडियों और उपमंडियों में सोयाबीन विक्रय के लिए आवश्यक तैयारियां पूर्ण की जाएं. योजना से संबंधित सभी आवश्यक जानकारियां किसानों को प्रदान की जाएं. इस माह किए गए योजना के प्रचार का ही अच्छा परिणाम है कि बड़ी संख्या में पंजीयन हुए हैं. ई-उपार्जन पोर्टल के माध्यम से किसानों के पंजीकृत बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भावांतर राशि का भुगतान निर्धारित अवधि में किया जाए, साथ ही भुगतान के संबंध में किसान को एसएमएस के माध्यम से सूचना दी जाए.
मंडियों में की गईं तकनीकी और मानव संसाधन व्यवस्थाएं
बैठक में बताया गया कि प्रदेश में 24 अक्टूबर से 15 जनवरी 2026 तक सोयाबीन की विक्रय अवधि रहेगी. ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन के बाद मंडी पोर्टल में ई-मंडी पोर्टल पर सभी कार्य इलेक्ट्रानिक माध्यम से किए गए हैं. सभी मंडियों और उप मंडियों में तकनीकी एवं मानव संसाधन की व्यवस्था की गई है. मंडी स्तरीय कर्मचारियों का प्रशिक्षण भी हुआ है. प्रवेश गेट और प्रांगण की सीसीटीवी मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है. प्रत्येक मंडी में हेल्प डेक्स भी बनाई गई है. कलेक्टर्स और कमिश्नर्स के साथ ही कृषि सचिव द्वारा बैठकों में भावांतर योजना के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.
Chief Minister डॉ. यादव ने एक अन्य बैठक में प्रदेश के किसानों के हित में सोलर पंप योजना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से विस्तृत विचार-विमर्श किया. नवकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा प्रदेश में किसानों के लिए सोलर पम्प स्थापना अभियान के संबंध में की जा रही कार्यवाही का विवरण दिया गया. बैठक में अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
लालू- नीतीश के दौर में बिहार विधानसभा में मुस्लिम चेहरे! आबादी के आधे से भी मिली कम हिस्सेदारी, क्या है सियासी कारण?
7-सीटर Grand Vitara से लेकर 35 Kmpl माइलेज वाली SUV तक, Maruti ला रही 4 गेम चेंजर गाड़ियां
'माउंटेन मैन' दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ का आरोप, 'राहुल गांधी का टिकट का वादा धोखा निकला' –
AUS vs IND 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, यहां देखिए दोनों टीमों के ODI हेड टू हेड रिकॉर्ड
प्लीज मेरा वीडियो वायरल मत करिए... मेरठ में नाक रगड़ने वाले व्यापारी की गुहार, बताई उस रात की पूरी कहानी