रांची, 21 जून (Udaipur Kiran) । जगन्नाथपुर पुलिस पर मिर्ची पाउडर फेंक कर हमला करने वाला आरोपित देवशीष पॉल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है।
पॉल के घर से पुलिस और वन विभाग की टीम ने दो बंदरों को भी रेस्क्यू किया है। वन विभाग की टीम दोनों बंदरों को अपने साथ ले गई है। गिरफ्तार आरोपित धुर्वा क्वाटर नंबर 1442 में रहता है।
पूछताछ में आरोपित ने पुलिस के समक्ष अपनी गलती स्वीकार की है। पुलिस के अनुसार आरोपित पर विभिन्न मामलों में 14 केस दर्ज हैं। इसमें चार मामले में आरोपित वांटेड था। थाना प्रभारी ने शनिवार को बताया कि पुलिस और वन विभाग को यह सूचना मिली थी कि देवाशीष अपने घर के अंदर है, जिसके बाद सावधानी पूर्वक टीम ने छापेमारी की और वहां से देवाशीष को गिरफ्तार किया।
वन विभाग की टीम को पता चला कि देवाशीष पॉल ने बिना विभाग की अनुमति के अपने घर में दो बंदरों को रखा है। उल्लेखनीय है कि विभाग और पुलिस की टीम 15 अप्रैल को बंदरों को रेस्क्यू करने के लिए देवाशीष पॉल के घर पहुंची थी। पुलिस और विभाग की टीम ने घर का मेन गेट खुलवाने के लिए कई बार कोशिश की, लेकिन गेट नहीं खोला गया। मुख्य गेट खोलकर कोई अंदर नहीं आ सके, इसके लिए देवाशीष ने उसमें तार का जाल बिछाया और उसमें करंट दौड़ दिया था। हालांकि रेस्क्यू टीम ने लाठी डंडे से उस तार को हटाया और घर के अंदर घुस गई थी। लेकिन पॉल उस समय पुलिस पर हमला कर बंदरों को लेकर फरार हो गया था।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
राहुल फाजिलपुरिया की रेकी कर हमलावरों के साथ शेयर की थी लोकेशन, पुलिस पूछताछ में आरोपी का कबूलनामा
पेपर लीक से त्रस्त था राजस्थान, अब एसआईटी दे रही कठोर संदेश: अमित शाह
निकोलस पूरन के जल्दी संन्यास फैसले के लिए, ब्रायन लारा ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को लगाई फटकार
Rashifal 18 july 2025: इन राशियों के जातकों के लिए दिन होगा शानदार, आपका कोई भी रूका काम फिर से हो जाएगा शुरू, जाने क्या कहता हैं आपका राशिफल
रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' में पाकिस्तान का झंडा: विवाद क्यों खड़ा हुआ?