अब नौकरी के लिए पूरी तरह तैयार हैं ये छात्रहिसार, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । आईईसीएस कंप्यूटर एजुकेशन पिछले कई वर्षों से आईटी और स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। संस्थान ने हाल ही में अपने डाटा एनालिटिक्स इंटर्नशिप प्रोग्राम को सफलतापूर्वक पूरा किया। इस इंटर्नशिप में भाग लेने वाले सभी छात्र वर्तमान में एमबीए कर रहे हैं और अब वे नौकरी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। छात्रों ने इस दौरान ऐसे कई महत्वपूर्ण स्किल्स सीखे जो उन्हें कॉरपोरेट वर्कप्लेस में काम करने के लिए सक्षम बनाते हैं, जैसे डाटा एनालिसिस, एक्सेल, पावर बीआई आदि। छात्र बहुत ही उत्साहित और समर्पित होकर इस प्रशिक्षण में शामिल हुए और उन्होंने हर टास्क को गंभीरता से सीखा। आईईसीएस की निदेशक डॉ. पारुल जैन ने बुधवार काे कहा कि हम छात्रों को केवल इंटर्नशिप का मौका ही नहीं देते, बल्कि उन्हें इस काबिल बनाते हैं कि वे अपनी स्किल्स का उपयोग कर कमाई भी कर सकें। इंटर्नशिप का उद्देश्य छात्रों को वास्तविक दुनिया में अपने सीखे हुए ज्ञान का प्रयोग करने का मौका देना है, जो उनके करियर में बहुत उपयोगी साबित होता है। उन्होंने सभी छात्रों को इंटर्नशिप प्रमाण पत्र भी वितरित किए। सीनियर फैकल्टी रजत नागपाल ने कहा कि हम हमेशा छात्रों के करियर को मजबूत बनाने के लिए तैयार रहते हैं। आज के समय में नौकरी पाने के लिए स्किल्स सबसे जरूरी हैं। हर युवा को किसी न किसी तकनीकी या व्यवसायिक स्किल में दक्षता हासिल करनी चाहिए। इस इंटर्नशिप प्रोग्राम में भाग लेने वाले प्रमुख छात्रों में दृष्टि, गरिमा, अंजलि बिश्नोई, युक्ता, अंजलि, विवेक, योगेश, अंकुश, सचिन रोहिला, मनीष, सचिन कुमार और रेनू शामिल हैं, जिन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। आईईसीएस लगातार ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा है और उन्हें नौकरी के लिए तैयार कर रहा है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
Bank Holiday: अगस्त महीने में जाने कितने दिन रहेंगे बैंक बंद, जाने से पहले देख ले कैलेंडर
बेटी ने इस्लाम छोड़ अपनाˈ लिया दूसरा धर्म बौखलाया पिता ले आया पेट्रोल फिर धूं-धूं कर जल उठी लड़की
इतनी स्वास्थ्य योजनाओं के बाद भी क्यों हिल रहा भारतीय परिवारों में चिकित्सा बजट? क्या है समाधान
अमेरिका की ओर से भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाना गलत: प्रमोद तिवारी
बरसात में सेहत का रखवाला 'लिंगुड़ा', बीपी कंट्रोल करने से लेकर वजन घटाने में मददगार