Next Story
Newszop

पलवल: कृषि मजबूत बनाने को कृषि आउटरीच कार्यक्रम महत्वपूर्ण : वशिष्ठ

Send Push

पलवल, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के उद्देश्य से सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना जैसी अनेक योजनाएं चला रखी है।

किसानों को इन योजनाओं का लाभ देने के लिए बैंकों द्वारा समय-समय पर जागरूक कार्यक्रमों का आयोजन किए जाएं। कृषि समुदाय को मजबूत और सशक्त बनाने के लिए पंजाब नेशनल बैंक द्वारा चलाया जा रहा मेगा कृषि आउटरीच कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण कदम है।

अहिल्या बाई होल्कर बघेल धर्मशाला में रविवार को पंजाब नेशनल बैंक द्वारा आयोजित मेगा कृषि आउटरीच कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने शिरकत की। इस दौरान उपायुक्त ने किसानों को आउटरीच कार्यक्रम में दी जाने वाली योजनाओं की जानकारी लेते हुए लाभ उठाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में पंजाब नेशनल बैंक के कार्यकारी निदेशक डी सुरेंद्रन ने किसानों को कृषि आउटरीच कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किसानों को विभिन्न योजनाओं के तहत लोन और सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी संबंधित जानकारी देकर जल्द से जल्द लोन मुहैया करवाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।

ग्रामीण भारत में सतत विकास और आर्थिक विकास को बढ़ावा देकर हमारा लक्ष्य ऋण तक पहुंच में सुधार करना, अपने डिजिटल ऋण समाधानों के बारे में जागरूकता बढ़ाना, और कृषि मूल्य श्रृंखला में साझेदारी को मजबूत करना है। यह कार्यक्रम किसानों को सशक्त बनाने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को उजागर करता है।

इस अवसर पर किसानों को स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) बनाकर व्यावसायिक उद्यमों के विस्तार को सक्षम करने के लिए माइक्रो क्रेडिट प्लान, कृषि अवसंरचना कोष (एआईएफ) उत्पादकता और बाजार तक पहुंच बढ़ाने के लिए फार्म मशीनीकरण, भंडारण सुविधाओं, कोल्ड स्टोरेज और कस्टम हायरिंग इकाइयों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना, सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण कर्ताओं को अनुदान, ऋण और सब्सिडी का प्रावधान के साथ-साथ नवाचार और ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय पशुधन मिशन, सटीक खेती, हाई-टेक कृषि और खाद्य एवं कृषि प्रसंस्करण इकाइयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

इस असवर पर किसानों के लिए पीएनबी बैंक की तरफ से विभिन्न योजनाओं के तहत लोन संबंधित जानकारी देने के लिए प्रदर्शनी भी लगाई गई।

इस अवसर पर नाबार्ड के डीडीएम विनय कुमार त्रिपाठी, पीएनबी के जोनल मैनेजर प्रवीन गोयल, सर्कल हेड बिजेंद्र सिंह और जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक दर्शन लाल भल्ला समेत अन्य अधिकारी व काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Loving Newspoint? Download the app now