रामगढ़, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । बच्चों की सुरक्षा और जागरूकता को लेकर इनरव्हील क्लब के तत्वावधान में शुक्रवार को एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में ओंकार मिशन अनाथ आश्रम के बच्चों को सरल भाषा और रोचक तरीकों से गुड टच और बैड टच के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान क्लब की सदस्य श्वेता जैन और निधि चौधरी ने बताया कि बच्चों को यह समझाना आवश्यक है कि कौन सा स्पर्श सुरक्षित है और कौन सा असुरक्षित।
बच्चों को किया गया जागरूक
बच्चों को बताया गया कि अगर कोई स्पर्श उन्हें असहज या असुरक्षित महसूस लगे तो उसे बेड टच कहा जाता है और ऐसे समय पर उन्हें तुरंत ना कहना चाहिए, जोर से आवाज उठानी चाहिए और भरोसेमंद व्यक्ति जैसे माता-पिता शिक्षक या अभिभावक को बताना चाहिए। बच्चों को वीडियो कहानियां और संवादात्मक गतिविधियों के माध्यम से समझाया गया। इससे वे आसानी से इस विषय को समझ पाए।
मौके पर क्लब की अध्यक्ष नमिता श्रॉफ ने कहा कि बच्चों को छोटी उम्र से ही आत्मरक्षा और अच्छे बुरे स्पर्श की पहचान सीखना आवश्यक है। ताकि वे किसी भी स्थिति में खुद को सुरक्षित रख सकें। इससे उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। मौके पर ओंकार मिशन अनाथ आश्रम के बच्चों ने देशभक्ति की भावना से भरपूर विषय जैसे स्वदेशी अपनाओ विदेशी भगाओ और कारगिल युद्व पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।
मौके पर ओंकार मिशन अनाथ आश्रम के शिक्षिका नीतू नेगी, कुमारी अनीता, गीता देवी, क्लब की रेनू मेवाड़, जनेशा वडेरा, मेघा बगड़िया, नीरू साहनी, अनुराधा श्रॉफ, रंजू अग्रवाल, राजेंद्र बुढ़वाल सहित अन्य उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
आज का सिंह राशिफल, 23 अगस्त 2025 : करियर में मजबूती आएगी, भविष्य में लाभ मिल सकता है
लो जी! पति को तलाक देकर महिला ने कुत्ते से रचाई शादी, बोली- कुत्ता पति से ज्यादा खुश रखता है
कनाडा या भारत, MBA के लिए दोनों में बेस्ट देश कौन है? जानें कहां मिलेगी ज्यादा सैलरी
ऑटो में भूल गई सोने के गहनों से भरा बैग सवारी फिर रिक्शा चालक ने जो किया वह हैरान करने वाला था
5 दिग्गज खिलाड़ी जो टेस्ट में दोहरा शतक नहीं लगा पाए, एक तो 199 पर आउट हो चुका