बीकानेर, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) . काशी-बनारस या साक्षात् कैलाश आदि तीर्थस्थली का स्वरूप देखना हो तो बीकानेर में हर्षोल्लाव तालाब अमरेश्वर महादेव मंदिर में देखा जा सकता है. पांच दिवसीय 21 कुंडात्मक रुद्रचंडी महायज्ञ एवं सवा करोड़ शिव पंचाक्षरी मंत्र अनुष्ठान ने मानो क्षेत्र में सकारात्मकता का संचार कर दिया हो और निश्चित् रूप से भगवान आशुतोष भी इस विहंगम दृश्य को देखकर अपने भक्तों पर कृपा बरसा रहे हैं.
ज्योतिषाचार्य पं. बाबूलाल शास्त्री ज्योतिष बोध संस्थान के तत्वावधान में छोटी काशी बीकानेर में 21 कुंडात्मक रुद्रचंडी महायज्ञ एवं सवा करोड़ शिव पंचाक्षरी मंत्र का अनुष्ठान चतुर्थ दिवस भी जारी रहा. आयोजक पं. राजेन्द्र किराड़ू ने बताया कि sunday को चतुर्थ दिवस शाम को भीनासर मुरलीमनोहर धोरा से श्यामसुंदरदासजी महाराज पधारे और आशीर्वचन दिया. उन्हाेंने यज्ञ को मुख्य कर्म बताया.
पं. राजेन्द्र किराड़ू के आचार्यत्व में 131 वैदिक ब्राह्मण एवं 25 यजमान दम्पती मंत्रजाप एवं महायज्ञ में आहुतियां दे रहे हैं. प्रतिदिन सुबह मंडप पूजन, रुद्राभिषेक सहस्त्रार्चन व पृथक पृथक द्रव्यों से महादेव का अभिषेक किया जा रहा है. शिव महिम्न, रुद्र चंडी पाठ किए जाते हैं.
कार्यक्रम में बीकानेर संस्कृति मंच द्वारा पं. राजेन्द्र किराड़ू का अभिनंदन किया गया. इस अवसर पर पं. जुगलकिशोर ओझा पुजारी बाबा, राजकुमार किराड़ू तथा हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. जयकिशन सुथार का आतिथ्य रहा.
कार्यक्रम में मुम्बई से शिवनारायण राठी, इरोड़ से जुगल लढ्ढा, रामगढ़ Jharkhand से किशोर जाजू और सूरत से सुशील डागा, मनमोहन डागा, नन्दकिशोर सोलंकी, गिरिराज व्यास, लक्ष्मीनारायण पुरोहित, गणेश व्यास आदि अनेक यजमान दम्पती बाहर से पधारे हैं तथा कुछ स्थानीय यजमान भी सम्मिलित हैं. कर्मकांड का सम्पूर्ण कार्य पं. राजेन्द्र किराड़ू के आचार्यत्व में मुरलीधर पुरोहित, संतोष व्यास, पं. उमेश किराड़ू, गोविन्द किराड़ू, मदनगोपाल व्यास, श्रीलाल किराड़ू, आशाराम किराड़ू एवं नारायणदत्त किराड़ू आदि जुटे रहे. सायंकाल सवा छह बजे संगीतमय आरती की जाती है तथा कार्यक्रम की पूर्णाहुति 3 नवम्बर, Monday को होगी.
वैदिक परंपरा के संरक्षण और प्रचार-प्रसार के माध्यम से देशभर में आध्यात्मिक चेतना का प्रसार कर रहे यज्ञाचार्य पंडित राजेंद्र किराड़ू को ऋग्वेदीय राका वेद पाठशाला द्वारा यज्ञिक शिरोमणि की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव





