Next Story
Newszop

वाराणसी में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने ममता पाल को किया सम्मानित

Send Push

बोलीं—खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए केंद्र सरकार है प्रतिबद्ध

वाराणसी, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । अमेरिका के अलबामा राज्य के बर्मिंघम शहर में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 की 5000 मीटर क्रॉस कंट्री रेस में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस की आरक्षी ममता पाल को शनिवार को केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सम्मानित किया।

सम्मान समारोह ममता पाल के पैतृक गांव राजातालाब स्थित बढ़ैनी खुर्द में आयोजित किया गया, जहां केंद्रीय मंत्री ने ममता के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें देश की बेटियों के लिए प्रेरणा स्रोत बताया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए लगातार कार्य कर रही है।

कार्यक्रम में रोहनिया से अपना दल (एस) के विधायक डॉ. सुनील पटेल, भाजपा के जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

इसके अलावा अपने वाराणसी प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने रोहनिया के खनांव गांव पहुंचकर एशिया चैंपियनशिप (अंडर-17) में कुश्ती का स्वर्ण पदक जीतने वाले पहलवान सौरभ यादव और उनके पिता मंगला प्रसाद यादव को भी सम्मानित किया।

अनुप्रिया पटेल ने सौरभ को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ग्रामीण भारत से उभरते युवा खिलाड़ियों की मेहनत और लगन ही भारत को खेलों में विश्व पटल पर नई ऊंचाइयां मिल रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Loving Newspoint? Download the app now