राजगढ़, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के राजगढ़ जिले में माचलपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना व तकनीकी सहयोग से बीते रोज घर से बिना बताए गायब हुई 13 वर्षीय बालिका को महज 12 घंटे में देवास बाइपास स्थित ढ़ाबा से सकुशल दस्ताब कर परिजनों के सुपुर्द किया, वहीं मौके से अपचारी बालक को भी अभिरक्षा में लिया.
थाना प्रभारी पूजा परिहार ने गुरुवार को बताया कि माचलपुर निवासी 13 वर्षीय बालिका के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि बच्ची बिना बताए घर से कहीं चली गई, तलाशने पर नही मिली तो अज्ञात पर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की शंका जाहिर की. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 137(2)बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की. विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना, तकनीकी विश्लेषण और मोबाइल सर्विलांस के आधार पर महज 12 घंटे में बालिका को देवास बाइपास स्थित ढ़ाबा से सकुशल दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया. वहीं मौके से अपचारी बालक को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ शुरु की.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like

ना श्मशान ना दफनाना! यहां लाशें सालों तक घर में रहती` हैं परिवार वाले करते हैं बात लगाते हैं मेकअप… रहस्य से भरा 'मुर्दों का शहर

Stocks to Buy: आज SCI और Birlasoft समेत ये शेयर करा सकते हैं फायदा, दिख रहे तेजी के संकेत, दांव लगाना चाहेंगे

ताजा खाना सेहत के लिए अच्छा होता है लेकिन ये 5` चीजें बासी होने पर शरीर के लिए बन जाती हैं अमृत

IAS इंटरव्यू में पूछा ऐसा कौन सा पक्षी है जो केवल` बरसात का ही पानी पीता है

बहरीन में तृतीय यूथ एशियन गेम्स में बनारस के शिवांशु पटेल एवं यश्वनी सिंह ने ताइक्वांडो में जीता कांस्य पदक




