मुरादाबाद, 26 जून (Udaipur Kiran) । सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई मस्जिद हो या मंदिर उसको हटाया जा रहा है। सपा सरकार में संभल ही नहीं प्रदेश भर में सपा के नेताओं उनके जनप्रतिनिधियों ने अवैध कब्जे किए थे। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार में बिना भेदभाव के विकास कार्य हो रहे हैं। यह बातें उत्तर प्रदेश सरकार में होमगार्ड व नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने गुरुवार को मुरादाबाद में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही।
संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क का संभल हिंसा की चार्जशीट में नाम आने के बाद उनके द्वारा प्रदेश सरकार पर आरोप प्रत्यारोप पर राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि कानून सबके लिए एक है जो कानून का उल्लंघन करेगा, उस पर कार्रवाई अवश्य होगी। संभल दंगे के बाद न्यायालय में पेश की गई चार्जशीट को राजनीति से जोड़कर ना देखा जाए। इस हिंसा में जांच टीम को जो भी तथ्य व साक्ष्य मिले होंगे उसी के आधार पर चार्जशीट बनाकर न्यायालय में पेश की गई होगी।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
पैरों की बदबू से छुटकारा पाने के 4 आसान और प्राकृतिक तरीके!
छत्तीसगढ़ के भिलाई में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पुत्र चैतन्य के ठिकानों पर ईडी का छापा
सुकमा में सुरक्षाबलाें की संयुक्त टीम ने नाबालिग सहित पांच नक्सलियों को किया गिरफ्तार
चारधाम यात्रा मार्गों पर बारिश की चेतावनी, सतर्क रहने के निर्देश
कोलकाता में उमस भरे मौसम के बीच छिटपुट बारिश की संभावना