नई दिल्ली, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को पीतमपुरा के वीपी ब्लॉक और सीपी ब्लॉक में नव निर्मित सड़कों और बीयू ब्लॉक में सेंटर पार्क के नजदीक नई सीवर लाइन और स्ट्रीट लाइट्स का लोकार्पण कर उन्हें क्षेत्र की जनता को समर्पित किया।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि आज विकास सिर्फ आंकड़ों में नहीं, बल्कि लोगों के दैनिक जीवन में अनुभव किया जाता है। चाहे वो बरसात के मौसम में जलजमाव से राहत हो या रात के समय बेटियों की सुरक्षित आवाजाही, हर पहल इस भावना से जुड़ी है कि सुविधाएं अब दिल्लीवासियों का अधिकार है। दिल्ली में अब विकास का मतलब हर दरवाजे तक रोशनी, हर सड़क तक सुविधा और हर चेहरे पर विश्वास है।
उन्होंने कहा कि ये सुगम आवागमन, प्रभावी जल निकासी और रात्रिकालीन सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक सशक्त और संवेदनशील पहल है। हर कॉलोनी की जरूरत को समझना, हर समस्या का स्थायी समाधान खोजना और हर नागरिक को एक सुविधाजनक, सुरक्षित जीवन देना दिल्ली सरकार की प्राथमिकता है।
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
You may also like
राजस्थान का अनोखा मंदिर जहाँ दर्शन के 36 घंटों में ही पूरी होती है मनोकामना, जानिए क्या है रहस्य ?
Devendra Fadnavis Hits Back At Raj And Uddhav Thackeray : मुझे बताया गया था यह विजय रैली है, मगर…राज और उद्धव ठाकरे पर देवेंद्र फडणवीस का पलटवार
भागलपुर स्टेशन पर प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र का उद्घाटन
विद्या भारती का दर्पण एवं दीपक है प्रचार प्रसार:विनोद कुमार
लापता बेटे की बरामदगी के लिए मां ने लगाई गुहार