काठमांडू, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । नेपाल के प्रधानमंत्री और नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (यूएमएल) के अध्यक्ष केपी शर्मा ‘ओली’ ने यहां चल रहे पार्टी के तीन दिवसीय अधिवेशन में संगठन के संविधान में संशोधन के लिए दो प्रस्ताव पेश किया। पहले प्रस्ताव में पार्टी का आजीवन अध्यक्ष बने रहने की बात कही गयी है, जबकि दूसरे में अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के लिए उम्र सीमा हटाने का जिक्र है।
पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ईश्वर पोखरेल ने कहा कि दोनों प्रस्ताव के पारित होने के बाद ओली आजीवन इस पार्टी के अध्यक्ष बने रहेंगे। उन्होंने बताया कि सीपीएन (यूएमएल) के मौजूदा संविधान में लगातार दो कार्यकाल तक ही पार्टी अध्यक्ष बने रहने का प्रावधान है। इसी तरह यह भी प्रावधान है कि कोई नेता अधिकतम 70 वर्ष की आयु तक ही पार्टी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ सकता है। ओली पार्टी के लगातार दूसरी बार अध्यक्ष हैं, जिनका कार्यकाल इसी वर्ष पूरा होने वाला है। ओली इस समय 73 वर्ष के हैं। इस हिसाब से पार्टी के अगले महाधिवेशन में वो अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ सकते हैं। इसके मद्देनजर ओली ने पार्टी महाधिवेशन से पहले ही अधिवेशन बुलाकर इन दोनों प्रावधानों को हटाने का प्रस्ताव रखा है।
पार्टी प्रवक्ता प्रदीप ज्ञवाली ने शनिवार को बताया कि ओली ने शुक्रवार को अधिवेशन के उद्घाटन सत्र के बाद के सत्र में दोनों प्रस्ताव पेश किया। ओली के इस प्रस्ताव पर शनिवार सुबह से ही अधिवेशन के प्रतिनिधि सामूहिक रूप से चर्चा कर रहे हैं। इस चर्चा के साथ ही रविवार को दोनों प्रस्ताव के बहुमत से पारित होने की उम्मीद है। ज्ञवाली ने कहा कि अधिकांश प्रतिनिधि ओली के पक्ष में हैं इसलिए यह प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित होने की उम्मीद है।
हालांकि ओली के इस प्रस्ताव का कई बड़े नेताओं ने विरोध भी किया है। पार्टी उपाध्यक्ष ईश्वर पोखरेल, राजबहादुर थापा, भीम ढकाल सहित करीब दर्जनभर स्थाई समिति सदस्यों ने इसका विरोध किया है। समिति के सदस्य कर्ण थापा ने तो संविधान संशोधन का अलग से प्रस्ताव पेश करने का प्रयास किया, लेकिन ओली ने इसे पेश करने की अनुमति नहीं दी। थापा ने कहा कि यह ओली की स्वेच्छाचारिता है और पार्टी निरंकुशता की तरफ बढ़ रही है। ओली के विरोधी नेताओं ने उन्हें चीन के राष्ट्रपति सी जिनपिंग और उत्तर कोरिया के किम जोंग उन की तरह आजीवन अध्यक्ष बनने की दिशा में आगे बढ़ने का आरोप लगाया है।
————-
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
You may also like
ENG vs SA 1st T20I: टूटेगा Jonny Bairstow का महारिकॉर्ड, कार्डिफ के मैदान पर सिर्फ 4 रन बनाकर इतिहास रचेंगे Jos Buttler
ट्रंप की रणनीति : चीन-भारत पर भारी टैक्स लगाओ, रूस पर दबाव बनाकर पुतिन को वार्ता की मेज पर लाओ
Health Tips: ये हैं वो 7 संकेत जो बताते हैं कि हार्ट अटैक आने वाला है.. समय पर नहीं दिया ध्यान तो होगा खतरा
सिरदर्द और हड्डियों का दर्द क्यों है खतरनाक? विशेषज्ञों ने बताया लंग कैंसर का कनेक्शन
Apple ने तोड़ा भारतीयों का 'दिल', इन देशों में भारत से भी सस्ती है iPhone 17 Series