गुवाहाटी, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को समायोजित करने के लिए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) सितंबर से दिसंबर तक विभिन्न मार्गों पर 48 फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों के कुल 613 फेरों का संचालन कर रहा है.
पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने Monday को बताया कि ये स्पेशल ट्रेनें कटिहार, सोनपुर, दौरम मधेपुरा, अगरतला, न्यू तिनसुकिया, एसएमवीटी बेंगलुरु, अमृतसर, पटना, डिब्रूगढ़, गोरखपुर, सिलचर, कोलकाता, गुवाहाटी, रांची, चर्लपल्ली, मुंबई सेंट्रल, आगरा कैंट, जोगबनी, शालीमार और कामाख्या जैसे महत्वपूर्ण स्थलों को जोड़ रही हैं.
परिचालन व्यवहार्यता और मौजूदा मांग के अनुसार ये रेल सेवाएं दैनिक, साप्ताहिक, त्रिसाप्ताहिक या विशिष्ट कार्यदिवसों पर प्रदान की जा रही हैं. इन विशेष ट्रेनों के चलने से पूर्वोत्तर, उत्तर बंगाल और Bihar जैसे विभिन्न क्षेत्रों से आने-जाने वाले यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने में मदद मिलेगी.————————–
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
You may also like
Govardhan Puja 2025: गोवर्धन पूजा कल, जान ले आप भी पूजा का सही समय और मुहूर्त
अबूझमाड़ में क्या माओवादियों का 'अंतिम क़िला' ध्वस्त हो चुका है? क्या है यहां की कहानी
30 दिनों तक आप भी कर ले मेथी के पानी` का सेवन, फिर देखें मिलता हैं क्या गजब का फायदा
बॉलीवुड के दिग्गज असरानी का निधन: सितारों ने दी श्रद्धांजलि
बी.एस.एफ हेडक्वार्टर नयी दिल्ली के एडीजी लोजेस्टिक डी.के.बूरा पहुंचे जैसलमेर सीमा पर