रायपुर , 10 नवंबर (Udaipur Kiran) . Chhattisgarh में कुछ दिनों से लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. उत्तर-पूर्वी दिशा से आ रही शुष्क और ठंडी हवाओं के असर अब दिखने लगा है. लोगों ने स्वेटर और जैकेट का इस्तेमाल शुरू कर दिया है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए शीतलहर की चेतावनी जारी की है और राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क बने रहने की जानकारी दी है . सबसे ज्यादा ठंड सरगुजा जिला मुख्यालय अंबिकापुर में पड़ रही है ,यहां पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापक्रम 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं के कारण Chhattisgarh में तापमान में गिरावट हो रही है.अगले दो दिनों में उत्तरी Chhattisgarh के कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की चेतावनी दी गई है. इनमें कोरिया, मनेंद्रगढ़, चिरमिरी, भरतपुर, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर और बलरामपुर जिले शामिल है. इन जिलों ने शीत लहर चलने की संभावना जताई गई है, जिसके लिए अलर्ट जारी किया गया हैं.
राजधानी रायपुर समेत आस-पास के इलाकों में सुबह से कोहरा छाने के साथ-साथ कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस समय राजधानी का औसत अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस और औसत न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस है.
मौसम विभाग के अनुसार, बीते कुछ दिनों में औसतन तापमान में दो डिग्री की गिरावट दर्ज हुई है.sunday को रायपुर के बाहरी इलाकों में न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5.5 डिग्री कम है. बिलासपुर में न्यूनतम तापक्रम 13.6 डिग्री, दुर्ग में 14.2 डिग्री, राजनांदगांव में 13.8 डिग्री, जगदलपुर में 12.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा
You may also like

महुआ मोइत्रा और पिनाकी मिश्रा ने शादी के 6 महीने बाद बंगाल में किया रिसेप्शन, जानिए वेन्यू पर क्यों भड़की BJP

भारत के Web3 सफर की नई शुरुआत, Binance Yatra में दिखा डिजिटल इंडिया का अगला कदम

लालू परिवार के खिलाफ 'लैंड फॉर जॉब' केस में 4 दिसंबर को होगी सुनवाई

सुनीता आहूजा को 'बेटी' मानते हैं गोविंदा, पत्नी ने पतिदेव पर कसा तंज- हम वही करते हैं जो पिताजी सिखाते हैं

Sunday Box Office: 'थामा' और 'दीवानियत' ने वीकेंड में भरी उड़ान, पर आगे कठिन है डगर! 'जटाधरा' के छूट रहे पसीने





