काठमांडू, 01 सितंबर (Udaipur Kiran) । शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के लिए चीन के टियांजिन में मौजूद प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने सोमवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत की।
यह बैठक सोमवार को हुई और तियांजिन के मेक्सियांग सम्मेलन केंद्र में लगभग आधे घंटे तक चली। प्रधानमंत्री सचिवालय के अनुसार, दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों और आपसी हित के मामलों पर चर्चा की।
इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ सीधी उड़ान का प्रस्ताव रखा है। प्रधानमंत्री ओली के साथ दौरे पर गए उनके आर्थिक सलाहकार डॉ युवराज खतिवडा के अनुसार, प्रधानमंत्री ओली ने दोनों देशों के बीच संबंधों को और आगे बढ़ाने के लिए आगे बढ़ने का भी प्रस्ताव रखा है।
खतिवडा ने बताया कि प्रधानमंत्री ओली ने रूस में नेपाली छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति बढ़ाने पर भी चर्चा की है। उन्होंने लगभग 25 मिनट तक वन टू वन बैठक भी की तथा सरकारी टीम के साथ लगभग 15 मिनट तक चर्चा की।
आज ही प्रधानमंत्री ओली ने अपने चीन भ्रमण के दौरान कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन मानेट और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़ु से भी मुलाकात की है।
रविवार शाम को, उन्होंने टियांजिन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग द्वारा आयोजित एक स्वागत समारोह में भाग लिया, जहां उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य नेताओं के साथ बधाई दी।
इससे पहले, प्रधानमंत्री ने चीन में चावल के मुख्य रोपण क्षेत्र का दौरा किया था। ओली की यह यात्रा, जो 30 अगस्त को चीनी राष्ट्रपति शी के निमंत्रण पर शुरू हुई थी, 03 सितंबर तक जारी रहेगी।
——————-
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
You may also like
ओलंपिक चैंपियन इमान खलीफ ने वर्ल्ड बॉक्सिंग के जेंडर टेस्ट नियम के खिलाफ सीएएस में की अपील
मरते` दम तक रहेगा शरीर फिट अगर रोजाना लहसुन को इस खास स्टाइल से खाओगे तो दूर हो जाएगी हर बीमारी
नेस्ले के सीईओ की छुट्टी, रोमांटिक रिश्ते ने तोड़ा करियर का रास्ता, इन्हें मिला पद
उमर ख़ालिद और शरजील इमाम सहित अन्य अभियुक्तों की ज़मानत पर आज आएगा फ़ैसला
दिल्ली, यूपी, बंगाल तक दौड़ेगी सस्ती बसें, बिहार में त्योहारी सीजन में तय हुआ बसों का किराया