सोनीपत, 23 जून (Udaipur Kiran) । हरियाणा
में बिगड़ती कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार, बिजली बिलों में बढ़ोतरी और महंगाई के खिलाफ
जिला पार्षद संजय बड़वासनिया ने सोमवार को अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। अहिंसा के प्रतीक
महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष उन्होंने अपने वस्त्रों पर खून डालकर और स्वयं को
रस्सियों से बांधकर सरकार और प्रशासन को जगाने का प्रयास किया।
प्रदर्शन
के दौरान संजय बड़वासनिया ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो
चुकी है। खुलेआम हत्याएं, अपहरण, डकैती और बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही हैं, पर अपराधियों
पर कोई नियंत्रण नहीं है। हरियाणा की स्थिति आज बिहार से भी बदतर हो गई है, और हर दिन
आमजन के जीवन पर संकट बढ़ता जा रहा है। आरोप लगाया कि सरकार कुंभकरणी नींद में सो रही
है। भ्रष्टाचार हर विभाग में व्याप्त है, तहसील और नगर निगम में बिना रिश्वत कार्य
नहीं होता। बिजली के बिलों में लगातार बढ़ोतरी से जनता त्रस्त है और महंगाई ने आम आदमी
की कमर तोड़ दी है।
उन्होंने
राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करते हुए कहा कि भाजपा सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही
है। बेरोजगारी ने युवाओं का भविष्य अंधकारमय बना दिया है और आमजन भय और असुरक्षा में
जीवन जी रहा है।
इस विरोध
प्रदर्शन में रंजीत कौशिक, बिन्नी भारद्वाज, डॉ. राकेश, ऋतुराज, अनुज छाबड़ा, विकास
शर्मा, मनीष सैनी, प्रदीप, संदीप, राजवीर, कुलदीप, रमेश आदि जन प्रतिनिधा शामिल रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
You may also like
Chhindwara: श्मशान और स्कूल तक पहुंची रेत माफिया; चांद क्षेत्र में दिनदहाड़े लूट का खुल्ला खेल, प्रशासन मौन
यूनिवर्सल Artificial Blood क्या है, इससे मरीजों को कैसे होगा फायदा, एक्सपर्ट्स से जानें
तेलंगाना में 45 साल से अंडरग्राउंड नक्सल दंपति ने किया सरेंडर, 70 के दशक से नक्सल अभियानों में थे शामिल
ENG vs IND 2025: दोनों टेस्ट मैचों के बीच है आठ दिन का अंतर, दीप दासगुप्ता ने किया बुमराह से मैनचेस्टर टेस्ट खेलने का आग्रह
इन लोगों के आधार कार्ड बंद कर रहा UIDAI, अब तक 1.17 करोड़ आधार हुए बंद, जानें क्या है मामला