पटना, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
स्वतंत्रता दिवस और चेहल्लुम को बिहार पुलिस हाई अलर्ट पर है। पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों के माध्यम से सभी जगहों की निगरानी की जाएगी। सादे कपड़ों में पुलिस बल को बाजार, भीड़-भाड़ वाले इलाके और रेलवे परिसरों में तैनात किया जाएगा।
आतंकवाद निरोधक दस्ता को भी विशेष सतर्कता में रखा गया है। सीमावर्ती जिलों में गहन पेट्रोलिंग और चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।
एडीजी विधि-व्यवस्था ने सभी आईजी, डीआईजी और जिलों के एसएसपी-एसपी को भेजे अलर्ट में निर्देश दिया है कि महाबोधि मंदिर (बोधगया), हरमंदिर साहिब (पटना सिटी), महावीर मंदिर (पटना) जैसे धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ाई जाए। सूचना तंत्र को मजबूत किया जाए और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई हो।
असामाजिक और संदिग्ध तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए। जरूरत पड़ने पर तुरंत जांच-पड़ताल सुनिश्चित की जाए।
इसके अतिरिक्त, शहरी क्षेत्रों में जगह-जगह चेकिंग प्वाइंट बनाकर वाहनों की जांच के भी निर्देश दिए गए हैं। रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर पुलिस की विशेष तैनाती की जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था में जिला पुलिस बल के साथ-साथ बिहार सशस्त्र पुलिस बल की भी तैनाती सुनिश्चित की जा रही है। मुख्यालय ने स्पष्ट किया है कि सुरक्षा और विधि व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी
You may also like
SOB vs NOS Dream11 Prediction: हैरी ब्रूक को बनाएं कप्तान, ये 5 विस्फोटक बैटर ड्रीम टीम में करें शामिल
जलपाईगुड़ी में दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत, पीड़ित परिवार से मिले विधायक
बीरभूम में डीएम ने अवैध खनन के खिलाफ चलाया अभियान
रायपुर : 'हर घर तिरंगा अभियान ' में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
छत्तीसगढ़ में अब तक 675.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज