देहरादून, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय सेना ने मिलिट्री स्टेशन, डी.एस.आई. परिसर में सोमवार को मानसून से संबंधित बीमारियों के प्रति जागरूकता अभियान चलाया। स्टेशन हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (एस.एच.ओ.) और मिलिट्री हॉस्पिटल (एम.एच.) देहरादून के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, डायरिया, टाइफाइड और त्वचा रोगों की रोकथाम पर जोर दिया गया।
ब्रिगेडियर परिक्षित सिंह, कमांडेंट, एम.एच. ने कहा कि रोकथाम उपचार से बेहतर है और सभी से आग्रह किया कि वे न केवल स्टेशन पर, बल्कि अवकाश पर घर जाते समय भी आवश्यक सतर्कता बरतें। उन्होंने सभी को ‘पीयर लीडर’ के रूप में कार्य करते हुए अपने साथियों व परिजनों को भी जागरूक करने का आह्वान किया।
इस मौके पर कर्नल आलोक गुप्ता, ऑफिसर कमांडिंग, एस.एच.ओ. ने मानसून के मौसम में होने वाली बीमारियों जैसे कि मलेरिया, डेंगू, डायरिया, पेचिश, हेपेटाइटिस, टाइफाइड, फूड पॉइजनिंग, फ्लू और सामान्य त्वचा रोगों पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी। मानसून से संबंधित स्वास्थ्य विषयों पर आधारित एक क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। कार्यक्रम स्थल पर एक स्वास्थ्य प्रदर्शनी भी लगाई गई। जिसमें मानसून से जुड़ी बीमारियों की रोकथाम के उपायों को प्रदर्शित किया गया।
कार्यक्रम में कुल 285 लोगों ने भाग लिया। जिनमें 03 अधिकारी, 32 जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ), 126 अन्य रैंक (ओआर) व 124 परिवारजन शामिल थे।
—-
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like
Amit Shah in Rajasthan : गृह मंत्री अमित शाह का आज जयपुर दौरा, जानें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम और सुरक्षा व्यवस्था का पूरा प्लान
सबालेंका ने मॉन्ट्रियल टूर्नामेंट से नाम वापस लिया, यूएस ओपन की तैयारी के लिए आराम को दी प्राथमिकता
केंद्रीय मंत्री अमित शाह आज जयपुर दौरे पर, दादिया में सहकार एवं रोजगार उत्सव में लेंगे भाग
आज किन मूलांकों को मिलेगा भाग्य का साथ और कौन हो सकता है आर्थिक धोखे का शिकार, अंक ज्योतिष के अनुसार जाने कैसा रहेगा दिन ?
सीरिया पर इसराइली हमले के बाद अमेरिका ने कहा, 'हिंसा ख़त्म करने पर बनी है सहमति'