चांगझोउ, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारत की स्टार बैडमिंटन जोड़ी सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने चाइना ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए जापान की जोड़ी केन्या मित्सुहाशी और हीरोकी ओकामुरा को सीधे गेम में 21-13, 21-9 से पराजित कर अंतिम 16 में जगह बना ली है।
करीब आधे घंटे तक चले इस मुकाबले में सात्विक और चिराग ने बेहतरीन तालमेल दिखाया और जापानी प्रतिद्वंद्वियों को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। पहले गेम में भारतीय जोड़ी ने 21-13 से जीत दर्ज की, वहीं दूसरे गेम में और आक्रामक खेल दिखाते हुए 21-9 से मैच को समाप्त किया।
पूर्व विश्व नंबर 1 रह चुके सात्विक-चिराग की नजर अब इस सीजन की सेमीफाइनल बाधा को पार करने पर है। वे इस साल मलेशिया ओपन, इंडिया ओपन और सिंगापुर ओपन में सेमीफाइनल तक पहुंचे हैं, लेकिन फाइनल में जगह नहीं बना सके हैं।
अब चाइना ओपन में उनकी कोशिश होगी कि इस सिलसिले को तोड़ते हुए खिताब की ओर कदम बढ़ाया जाए।
————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
भारत में हर साल लाखों लोगों की मौत का कारण बन रहा यह किचन का आम तेल, जानिए कौन सा है ये धीमा ज़हर और कैसे करें बचावˏ
तांत्रिक का हैरान करने वाला कांड! महिलाओं को पवित्र जल पिलाकर किया बेहोश, फिर 7 दिन तक साथियों संग मिलकर किया शारीरिक शोषणˏ
ये हैं भारत के 7 आश्रम जहां ठहर सकते हैं मुफ्त में, नहीं लगता एक भी पैसा, खाना-पीना सब कुछ फ्री, यहां खूबसूरती भी है और दिल का सुकून भीˏ
आज का कन्या राशिफल, 24 जुलाई 2025 : आज करियर में लाभ मिलने की संभावना है, विरोधियों से सावधान रहें
एक युवक पुलिस की नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गया पुलिस अफसर ने उससे पूछा कि अगर सेब का दाम 150 रुपये किलो हैं तो 100 ग्राम सेब कितने के आएंगेˏ