कानपुर, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । क्राइम ब्रांच ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले फर्जी काल सेंटर का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मौके से कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल समेत गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है। जबकि उसकी पत्नी और फर्म का पार्टनर मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने आरोपित के कई बैंक खातों में जमा करीब साढ़े चार करोड रुपए भी सीज किए हैं। यह जानकारी गुरुवार को डीसीपी क्राइम एसएम कासिम आबिदी ने दी।
नवाबगंज सिग्नेचर ग्रीन के रहने वाला पुलकित द्विवेदी ने करीब चार साल पहले सिविल लाइंस स्थित वेबिक्सी टेक्नोलॉजीस प्राईवेट लिमिटेड व ग्लोबल ट्रेड प्लाजा नाम से फर्म बनाई थी। आरोपित ने अपनी पत्नी वर्तिका कटियार और अपने मित्र सत्यकाम साहू के साथ मिलकर लोगों के बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए देश विदेश में अधिक लाभ कमाकर माल का क्रय विक्रय करने का बहाना बताकर ठगी करते थे।
आरोपित ने बताया कि अपना काल सेंटर बनाने के बाद करीब 150 बेरोजगार लड़के लड़कियों के अपने काल सेंटर मे नौकरी देकर एक बांड सिग्नेचर कराते थे और बीच में काम छोड़कर जानें पर फर्जी मुकदमे भी कराते थे। इसलिए कॉल सेंटर में काम करने वाले युवक और युक्तियां आरोपित के खिलाफ किसी तरह की कोई शिकायत नहीं कर पाते थे।
पुलिस उपायुक्त अपराध एसएम कासिम आबिदी ने आगे बताया कि ये सभी विदेशी वर्चुअल नंबर का इस्तेमाल करके बड़े स्तर पर लोगों के साथ ठगी करते थे जिसमें भारत के साथ-साथ इंडोनेशिया, थाईलैंड, म्यामांर और नाइजीरिया के लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं। वर्तमान में इस काल सेंटर में 56 युवक और युवतियां कार्य कर रहे थे।
पकड़ा गया आरोपित पुलकित द्विवेदी (गिरोह का सरगना) निवासी नवाबगंज केडीए ग्रीन्स थाना नवाबगंज
फरार आरोपित फर्म पार्टनर सत्यकाम साहू व अन्य संदिग्ध
बरामदगी:-
57 मोबाइल
78 डेस्कटॉप (कंप्यूटर)
11 लैपटॉप
एक पैनकार्ड
चार कुटरचित मोहरे व लेटर
छह क्यू आर स्कैनर
फर्म के नाम पर छह बैंक खातों में फ्रीज कराई गई साढ़े चार करोड़ रुपये की धनराशि।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like
जिस भाई को राखी थी बांधती उसी के बच्चोंˈ की मां बन गई यह टॉप एक्ट्रेस कई मर्दों से बनाए संबंध
शोले ने 50 साल पहले समाज के इन सांचों को दी थी चुनौती
ट्रेन के AC कोच में सो रहे थे पति-पत्नीˈ GRP ने पूछा “तुम दोनों क्या कर रहे हो?” पता चलते ही फूले हाथ पैर तुरंत भागे अफसर
आरएसएस के 100 वर्ष : प्रधानमंत्री ने स्वयंसेवकों के योगदान को किया नमन
घुसपैठ से निपटने के लिए प्रधानमंत्री ने किया 'हाई पावर डेमोग्राफिक मिशन' का ऐलान