नई दिल्ली, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को दिल्ली-एनसीआर, तमिलनाडु और कर्नाटक में नौ ठिकानों पर छापेमारी की है। यह छापेमारी हरियाणा स्थित एक बिजली क्षेत्र की कंपनी और उसके प्रमोटरों द्वारा कथित तौर पर 346 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ईडी के गुरुग्राम क्षेत्रीय कार्यालय ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में पांच परिसरों, चेन्नई में तीन और बेंगलुरु में एक ठिकानों में छापेमारी की है। यह जांच गुरुग्राम स्थित हाइथ्रो पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के खिलाफ है, जो परिसमापन (लिक्विडेशन) के दौर से गुजर रही है। इसके निदेशकों अमूल गबरानी और अजय कुमार बिश्नोई के अलावा कुछ अन्य लोगों के खिलाफ भी ईडी की जांच जारी है।
केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी का यह मामला धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 के तहत दर्ज फरवरी 2025 की सीबीआई एफआईआर से जुड़ा है, जिसमें प्रमोटरों पर आरोप है कि उन्होंने ऋण राशि को अपनी कुछ संबद्ध संस्थाओं को हस्तांतरित कर दिया, जिससे बैंकों को नुकसान हुआ।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
You may also like
महिला मजिस्ट्रेट के साथ अभद्रता करने वाले एडवोकेट को हाईकोर्ट से दोबारा नोटिस जारी
Vastu Tips: कर लें घर के प्रवेश द्वार से जुड़ा ये उपाय, नहीं आएंगी परेशानियां
मां श्रीदेवी नहीं चाची की खास चीज लेकर रेड कॉर्पेट पर आईं जाह्नवी, पहना साड़ी वाला गाउन, प्रिंसेस बन चला गईं जादू
BEML जल्द बन सकती 'नवरत्न' दर्जा प्राप्त कंपनी; शेयरों में बढ़ी तेजी, कंपनी के सेहत पर क्या फर्क पड़ेगा? जानें
राजस्थान में मानसून की ऐतिहासिक बरसात! 444 बांधों के खुले गेट कई नदियां उफान पर…फिर भी एक बड़ी कसक रह गई अधूरी