अनूपपुर, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में अजमेर से दुर्ग जा रही एक्सप्रेस ट्रेन (18214) के समान्यर बोगी में 40 से 45 वर्ष का युवक अचेत अवस्था में मिला। सूचना मिलने पर आरपीएफ और पुलिस ने युवक को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय अनूपपुर पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। शव को जिला चिकित्सालय में सुरक्षित रखा गया है।
रेल पुलिस चौकी प्रभारी राजेंद्र प्रसाद मिश्रा ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की शाम अनूपपुर से गुजरने वाली गाडी संख्याक 18214 अजमेर से दुर्ग में जानकारी मिली कि गाडी के समान्य कोच में 40 से 45 वर्ष का युवक अचेत अवस्था में हैं गाडी अनूपपुर आने पर युवक को उतार कर जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां जांच के बाद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। शव को जिला चिकित्सालय में सुरक्षित रखा गया है। मृतक के पास से 7 जुलाई 2025 की दो जनरल टिकट मिली हैं। जो टिकट उस्लापुर (बिलासपुर) से अजमेर तक की है। पुलिस मृतक की पहचान करने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर कोई मृतक को पहचानता है तो परिजन और थाने को सूचित करें। मृतक के पास कोई भी दस्तावेज पुलिस को नहीं मिले हैं।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like
भारत में हर साल लाखोंˈ लोगों की मौत का कारण बन रहा यह किचन का आम तेल जानिए कौन सा है ये धीमा ज़हर और कैसे करें बचाव
अब बदलेगी टीम की किस्मत, भरत अरुण गेंदबाजी कोच बनने को तैयार; ऋषभ पंत की तो बल्ले-बल्ले
Video: रास्ते चलते हस्की ने वॉक पर निकली महिला पर अचानक कर दिया हमला, गर्दन पर काटा, वायरल हो रहा वीडियो
Reels के लिए माँ-बाप नेˈ पार की शर्म की हदें बच्चा बना अश्लील कॉन्टेंट का हिस्सा इंटरनेट पर मचा गुस्सा
शौच के लिए गई थीˈ महिला लेकिन पीछे-पीछे आ गया देवर। जो देखा उसे देखकर हो गया वहीं बेहोश