अजमेर, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) ।भारत विकास परिषद 29 अगस्त को पूरे राजस्थान में “भारत को जानो” प्रतियोगिता आयोजित करेगी, जिसमें 3.5 लाख से अधिक विद्यार्थी भाग लेंगे। अजमेर जिले से लगभग 15 हजार छात्र-छात्राएँ शामिल होंगे। परिषद की 252 शाखाओं के 15 हजार कार्यकर्ता आयोजन करेंगे। प्रतियोगिता जूनियर (कक्षा 6–8) और सीनियर (कक्षा 9–12) वर्गों में चार स्तरों पर होगी। परिषद 2001 से यह प्रतियोगिता करा रही है, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति, इतिहास और मूल्यों के प्रति गर्व व जागरूकता पैदा करना है।
प्रांतीय अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी ने बताया कि भारत विकास परिषद 1963 से सेवा एवं संस्कार के प्रकल्पों द्वारा स्वस्थ-समर्थ-संस्कारित भारत के निर्माण में कार्यरत है। देशभर में परिषद की 1600 शाखाएँ और 1 लाख से अधिक सदस्य सक्रिय हैं। हर वर्ष 15 लाख से अधिक विद्यार्थी इस प्रतियोगिता में भाग लेते हैं और 2.5 लाख से अधिक भारत को जानो पुस्तकें वितरित की जाती हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष
You may also like
राहुल गांधी ने बिहार का किया अपमान, जनता देगी माकूल जवाब: रोहन गुप्ता
Maruti Suzuki Grand Vitara : प्रीमियम SUV की लग्जरी अब मिडल क्लास की पहुंच में
दुनिया की खबरें: पाक में बाढ़ से 22 लोगों की मौत, लाहौर में 40 साल बाद आई बाढ़ और 'गाजा खतरनाक युद्धक्षेत्र घोषित'
ग़ज़ा: जानिए कैसे हर पल मौत के साए में काम कर रहे हैं पत्रकार
इस देश की प्रधानमंत्री को को कोर्ट ने कुर्सी से हटाया, मचा सियासी बवाल!