-खुफिया एजेंसियां कर रही गहन पूछताछ
पूर्वी चंपारण,04 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
भारत-नेपाल सीमा पर रक्सौल स्थित मैत्री पुल पर शुक्रवार को एसएसबी 47वीं बटालियन ने एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार बांग्लादेशी युवक के पास भारत में प्रवेश के लिए कोई वैध वीजा या दस्तावेज नहीं था। एसएसबी के जवानों ने उसे जांच के दौरान पकड़ा। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बांग्लादेश के चमोला निवासी सैयद सफीकुर रहमान के पुत्र 43 वर्षीय सैयद इकबाल के रूप में हुई है।
पूछताछ के दौरान इकबाल ने बताया कि वह आठ दिन पहले बांग्लादेश की राजधानी ढाका से फ्लाइट द्वारा नेपाल की राजधानी काठमांडू पहुंचा था। इसके बाद वह भारत-नेपाल की खुली सीमा का फायदा उठाकर अवैध रूप से भारत में प्रवेश करना चाह रहा था।
एसएसबी द्वारा जब उससे भारत में प्रवेश के उद्देश्य के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि वह इलाहाबाद (प्रयागराज) होते हुए अजमेर शरीफ जाने की योजना बना रहा था। एसएसबी ने उसे तत्काल हिरासत में ले लिया और पूछताछ के लिए खुफिया एजेंसियों को जानकारी दी गई।
इसके बाद विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंचीं और इकबाल से पूछताछ शुरू कर दी है। पूछताछ के दौरान उसके पास से नेपाली मुद्रा भी बरामद हुई है। हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान ने बताया कि इकबाल से गहनता से पूछताछ की जा रही है कि वह भारत में किस उद्देश्य से प्रवेश करना चाहता था और उसके पीछे कोई साजिश तो नहीं है।
इस घटना के बाद से बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता और बढ़ा दी गई है। उल्लेखनीय है,कि बीते कुछ दिनों में भारत-नेपाल के रक्सौल सीमा पर कई विदेशी नागरिकों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनमें चार चीनी नागरिक भी शामिल हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
गर्भवती बहू की तबीयत बिगड़ते ही ससुर ने उठाया हैरान कर देने वाला कदम, इलाज के नाम पर तांत्रिक के पास भेजा और फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया
कनाडा की यूनिवर्सिटी ने हार्वर्ड संग मिलाया हाथ, ट्रंप के इस 'प्लान' को फेल करने आए साथ! पढ़ें पूरा मामला
भगवान जगन्नाथ की बहुड़ा यात्रा को लेकर तैयारियां पुख्ता : चंचल राणा
मल्लिकार्जुन खड़गे ने तेलंगाना में कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की
शुभमन गिल की सफलता के पीछे युवराज का हाथ : योगराज सिंह