देवरिया, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । मईल थाना पुलिस ने रविवार काे “ऑपरेशन प्रहार” के तहत एक ट्रक काे कब्जे में लिया है। तलाशी में ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई है। यह शराब बिहार सप्लाई ले जायी जा रही थी।
उपनिरीक्षक सुमित कुमार राय ने बताया कि मईल थाना पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही है। इस दाैरान पुलिस ने सूचना पर पिण्डी तिराहे के पास लावारिश खड़े एक ट्रक (यूपी 57 टी 3489) काे कब्जे में लिया है। तलाशी में ट्रक से 169 पेटी अवैध देशी शराब, 331 पेटी बीयर, 408 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। बरामद शराब की कीमत लगभग पांच लाख रुपये बताई जा रही है। उन्हाेंने बताया कि कागजाताें से पता चला है कि यह शराब बिहार सप्लाई काे जा रही थी। पुलिस की चाैकसी देखकर चालक ट्रक छाेड़कर फरार हाे गया है। नम्बर के आधार से ट्रक मालिक से सम्पर्क करते हुए कार्रवाई की जा रही है।
————
(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक
You may also like
एजबेस्टन में हार के बाद इंग्लैंड के खेमे में मचा हाहाकार, इस फास्ट बॉलर को अचानक से किया टीम में शामिल
दर्दनाक हादसे में दो किसानों की गई जान
राजस्थान : अजमेर में वसुंधरा राजे ने सांवरलाल जाट की मूर्ति का किया अनावरण
पहचान उजागर करने के नाम पर लोगों को बांटना ठीक नहीं: सांसद रुचि वीरा
'फोटो देखकर रो पड़ा...' राजकुमार राव ने हिंदी-मराठी विवाद पर तोड़ी चुप्पी, कहा- हर मुद्दे पर बोलना जरूरी नहीं