Next Story
Newszop

हिसार :कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 20 दिवसीय रंगमंच कार्यशाला का शुभारंभ

Send Push

हिसार, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गंगवा में 20 दिवसीय रंगमंच कार्यशाला का शुभारंभ गुरुवार को सरस्वती वंदना के साथ विधिवत रूप से किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या सुमेधा ने बताया यह 20 दिवसीय रंगमंच कार्यशाला कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा के सहयोग से ‘निर्माण नाट्य रंग’ के सदस्यों द्वारा 3 से 22 जुलाई तक विद्यालय में लगाई जा रही है।प्रधानाचार्या ने कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा का धन्यवाद एवं नाटक कार्यशाला पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यार्थी नाटक और कला के माध्यम से विभिन्न विषयों की खोज करके दूसरों के साथ बातचीत करना, सहानुभूति विकसित करना और विभिन्न संस्कृतियों और दृष्टिकोणों के प्रति समझ को बढ़ावा देना सीखते हैं। इस तरह की गतिविधियाँ बच्चों को अपनी क्षमताओं में आत्मविश्वास विकसित करने में मदद करती हैं, जिसे वे अपने जीवन के अन्य पहलुओं में लागू कर सकते हैं। छात्रों को सहयोग और टीमवर्क का महत्व पता चलता है। वे प्रभावी ढंग से संवाद करने, विचारों को साझा करने और एक-दूसरे के दृष्टिकोण का सम्मान करने की क्षमता हासिल करते हैं।कार्यशाला के निर्देशक सतीश चंद्र ने बताया 20 दिन की कार्यशाला में बच्चों को नाटक की बारीकियां से अवगत करवाया जाएगा तथा कार्यशाला के बाद नाटक प्रस्तुत किया जाएगा यह नाटक ‘नारी शक्ति’ पर आधारित है। नाटक के अंदर कई सामाजिक अनसुलझे प्रश्नों का ताना-बाना बुना हुआ है। इस अवसर पर निर्माण नाट्य रंग के सदस्य कुशाल, रोहित, सौरभ मौजूद रहे तथा विद्यालय की ओर से शिक्षक नरेश श्योराण, श्रीमती कोकिला आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Loving Newspoint? Download the app now