हावड़ा, 06 अगस्त (Udaipur Kiran) । हावड़ा जिले में बाली के पंचाननतला इलाके में निवेदिता सेतु के नीचे एक डस्टबिन से बुधवार सुबह एक नवजात बच्ची को जीवित हालत में बरामद किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह स्थानीय लोगों और राहगीरों ने अचानक एक बच्ची के रोने की आवाज सुनी। जब लोग आवाज की दिशा में खोजबीन कर रहे थे, तभी एक टोटो चालक वहां पहुंचा और उसने देखा कि एक नवजात कन्या को डस्टबिन में फेंक दिया गया है। तत्काल बच्ची को बाहर निकाला गया और स्थानीय लोगों की मदद से एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
सूचना मिलते ही बाली थाने की पुलिस ने अस्पताल जाकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया यह आशंका जताई जा रही है कि बच्ची को जन्म के कुछ देर बाद ही डस्टबिन में छोड़ दिया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि समाज में बेटियों के प्रति भेदभाव को उजागर करती इस घटना ने एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार किया है।
अधिक जानकारी के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। फिलहाल बच्ची की हालत स्थिर बताई जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
SDM Salary- क्या होती हैं एक SDM की सैलरी, आइए जानें
Relationship Tips- अपनी सास से भूलकर भी ना कहें ये बातें, रिश्ते में आ जाएगी कडवाहट
Hair Care Tips- बारिश के मौसम में बालों का रखें विशेष ख्याल, ऐसे करें इन्हें वॉश
भारत पर टैरिफ़ लगाने के बाद ट्रंप ने कहा, "अभी बहुत कुछ बाकी है"
Bihar Election 2025: CM बनने का ख्वाब देख रहे मुकेश सहनी, तेजस्वी यादव को ही दे दी इशारों में चुनौती