देहरादून, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने दीपावली पर्व के अवसर पर आज देहरादून स्थित चकराता रोड की स्थानीय दुकानों से मिट्टी के दीये, बर्तन और अन्य पारंपरिक स्वदेशी सामानों की खरीदारी की. इस मौके पर Chief Minister ने कहा कि, “स्थानीय कारीगरों को बढ़ावा देना ही सच्ची दीपावली है, स्वदेशी अपनाएं आत्मनिर्भर भारत बनाएं.”
इस अवसर पर Chief Minister ने स्थानीय दुकानदारों, कुम्हारों और हस्तशिल्पकारों से संवाद भी किया और उन्हें पारंपरिक कलाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया. दुकानदारों ने Chief Minister को बताया कि इस वर्ष जीएसटी की कम दरों के कारण सामान सस्ता हुआ है, जिससे बिक्री पिछले वर्षों की तुलना में अधिक रही है.
Chief Minister ने दीपावली की खरीदारी के दौरान डिजिटल भुगतान (यूपीआई) के माध्यम से सामान खरीदा और आम जनता से भी आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक स्थानीय उत्पादों और स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी करें, जिससे छोटे व्यवसायियों, कारीगरों और स्वावलंबी भारत के संकल्प को मजबूती मिले.
Chief Minister ने कहा कि,’दीपावली का पर्व प्रकाश और समृद्धि का प्रतीक है. इस शुभ अवसर पर हमें अपने देश के कारीगरों और स्थानीय उद्यमियों को प्रोत्साहित करना चाहिए. स्वदेशी उत्पादों की खरीद न केवल हमारी परंपरा को जीवित रखती है, बल्कि ‘वोकल फॉर लोकल’ के संकल्प को भी सशक्त बनाती है.”
Chief Minister ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस बार दीपावली के दौरान व्यापार में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि यह परिवर्तन प्रधानमंत्री मोदी के ‘स्वदेशी अपनाओ’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ के आह्वान का भी परिणाम है, जिसके चलते लोगों ने स्थानीय दुकानदारों से अधिक से अधिक खरीदारी की है.
उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि इस दीपावली पर घरों को स्वदेशी मिट्टी के दीयों से रोशन करें और Indian परंपरा व संस्कृति की खुशबू को अपने उत्सवों का हिस्सा बनाएं. Chief Minister के इस पहल से स्थानीय व्यापारियों और दुकानदारों में हर्ष और उत्साह का वातावरण देखने को मिला.
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like
ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ और सीनियर अफसरों पर FIR, इंजीनियर ने सुसाइड नोट में लगाए आरोप
DA Hike की सौगात: सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, जेब होगी मोटी!
21 अक्टूबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
Rajasthan: कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद भाया जैन की पत्नी उर्मिला भाया ने भी भरा नामांकन, जाने क्या बोले टीकाराम...
Travel Credit Cards : फ्लाइट टिकट मुफ्त! ये 6 क्रेडिट कार्ड्स से बचाएं हजारों रुपये, जानिए राज़