लखनऊ,12 नवंबर (Udaipur Kiran) . घुमंतू जनजाति परिषद ने Uttar Pradesh के समाज कल्याण मंत्री असीम अरूण से मिलकर धांगर व मुसहर जाति समाज के लोगों को शौचालय, आवास, राशन, जाती प्रमाण पत्र जारी करने की मांग की है. मंत्री ने कुशीनगर जनपद से आये घुमंतू जनजाति परिषद के प्रतिनिधिमण्डल को आश्वासन दिया कि धांगर व मुसहर समाज के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा.
घुमंतू जनजाति परिषद के अवध व गोरक्ष के संयुक्त प्रांत प्रमुख राजेश कुमार ने बुधवार (Udaipur Kiran) को बताया कि स्वतंत्रता के संघर्ष में घुमंतू जातियों की बड़ी सहभागिता रही है. वहीं दूसरी ओर धर्म व संस्कृति को पुष्ट करने में इनकी महती भूमिका रही है. अंग्रेजों ने देश व समाज की रक्षा के लिए बलिदान देने वाली पुरूषार्थी समाज को अपराधी घोषित कर नारकीय जीवन जीने को मजबूर किया.
राजेश कुमार ने कहा कि अब प्रदेश व केन्द्र की Indian जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने इनके बारे में काम करना शुरू किया है. यह समाज एक स्थान पर नहीं रहता है, इसलिए वह शिक्षा से वंचित हैं. इनके पास पहचान का संकट है. इनके आधार कार्ड नहीं हैं. आवास की सुविधा नहीं है.—————–
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन
You may also like

सफलता के लिए ग्रह दशा के साथ मन के नीति-नियमों की भी समझ आवश्यक

'बिग बॉस 19' में रसोई से शुरू हुआ घमासान, अशनूर और मालती की तीखी नोकझोंक ने मचाया हंगामा

Exit Poll 2025: PK की मेहनत बेअसर? वोट शेयर में तीसरा स्थान, पर सीटों में फिसड्डी; क्या बिहार ने 'नए विचार' को नकारा?

NIT Warangal की ओर से GATE 2026 के लिए मुफ्त कोचिंग का अवसर

बुरी खबर: दिल्ली में घूम रही विस्फोटक से भरी एक और कार, अलर्ट जारी!




