धर्मशाला, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के 90वें जन्मदिवस के समारोह में हिस्सा लेने के लिए अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू शुक्रवार को धर्मशाला पहुंच गए। वह तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा के जन्मदिवस और दीर्घायु प्रार्थना कार्यक्रम में विशेष अतिथि होंगे। धर्मशाला के होटल हयात में केंद्रीय तिब्बती प्रशासन की सुरक्षा मंत्री कालोन डोलमा ग्यारी ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर तिब्बती समुदाय के वरिष्ठ अधिकारी और धार्मिक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
गौर हो कि 6 जुलाई को मैक्लोडगंज में धर्मगुरु के लिए दीर्घायु प्रार्थना समारोह और जन्मदिवस उत्सव आयोजित किया जाएगा। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू का यह दौरा भारत-तिब्बत संबंधों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने दलाई लामा के स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की। उन्होंने कहा कि धर्मगुरु दलाई लामा, तिब्बती परंपरा और दर्शन आज भी दुनिया के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
You may also like
मध्य प्रदेश : विदिशा जिले में जन कल्याणकारी योजनाओं से आदिवासियों का बदल रहा जीवन
अखिलेश यादव के दोहरे चरित्र से जनता अच्छी तरह वाकिफ है: निरहुआ
भाजपा की गुलामी कर रहे एकनाथ शिंदे : आदित्य ठाकरे
कोविड वैक्सीन नहीं अनियमित जीवनशैली है हार्ट अटैक का महत्वपूर्ण कारक : डॉ. रणदीप गुलेरिया
ओडिशा सरकार बहुदा यात्रा के लिए पूरी तरह तैयार: पृथ्वीराज हरिचंदन