मीरजापुर, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । थाना लालगंज की साइबर सेल टीम ने ठगी का शिकार हुए व्यक्ति को राहत दिलाई है। टीम ने तत्परता दिखाते हुए 8700 रुपये की ठगी गई रकम वापस शिकायतकर्ता के खाते में जमा कराई।
मामला थाना लालगंज क्षेत्र के मुरधुरा, पोस्ट दुबार कला निवासी रमाकान्त पुत्र रामचरन शुक्ला से जुड़ा है। उन्होंने 26 अगस्त को एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी कि लोन दिलाने के नाम पर केवाईसी कराने के बहाने अज्ञात व्यक्ति ने उनसे 8700 रुपये की ठगी कर ली।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन एवं क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में साइबर टीम ने जांच शुरू की। जांच के दौरान ठगी गई धनराशि को सफलतापूर्वक वापस कराया गया।
खाते में पैसे लौटने के बाद पीड़ित रमाकांत शुक्ला थाने पहुंचे और थानाध्यक्ष लालगंज संजय कुमार, उच्च अधिकारियों तथा साइबर टीम की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही उन्हें साइबर जागरूकता अभियान के तहत ठगी से बचाव के उपाय भी बताए गए, ताकि वे और अन्य लोग भविष्य में सावधान रहें।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
राजस्थान के किसानों को बड़ी राहत! जल्द मिलेगा फसल खराब होने का मुआवजा, CM भजनलाल ने अफसरों को दिए निर्देश
गणेश विसर्जन हिंसा के बाद तनाव : कर्नाटक के मांड्या में 'बंद' का असर, भाजपा-जेडीएस प्रदर्शन में शामिल
नेपाल ही नहीं, इन देशों में भी प्रदर्शनकारियों ने मचाया था संसद में उत्पात
अपर्णा मुखिजा का भारत दौरा: नेटिज़न्स की प्रतिक्रियाएँ
मेक्सिको में मालगाड़ी और डबल डेकर बस में टक्कर, 10 लोगों की मौत, 41 घायल