नई दिल्ली, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में आज लैंड फॉर जॉब मामले में आरोपितों के खिलाफ आरोप तय करने के मामले में इस मामले की आरोपित और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की ओर से दलीलें पूरी कर ली गई। स्पेशल जज विशाल गोगने ने आरोपित भोला यादव के खिलाफ आरोप तय करने पर कल यानि 29 अगस्त को भी सुनवाई करने का आदेश दिया।
बता दें कि 19 अगस्त क सुनवाई के दौरान राबड़ी देवी की ओर से कहा गया था कि पैसे लेकर जमीन खरीदना कोई अपराध नहीं है, किसी को फायदा पहुंचाने के लिए उससे जमीन नहीं खरीदी जाती। राबड़ी देवी की ओर से पेश वकील मनिंदर सिंह ने कहा कि जो जमीन खरीदी गई थी, उसकी सेल डीड मौजूद है। और जमीन खरीदने के बाद छह साल तक किसी को नौकरी नहीं मिली। उन्होंने कहा था कि पैसे देकर जमीन खरीदना कोई अपराध नहीं है।
इस मामले में 7 अक्टूबर 2024 को कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव समेत सात आरोपितों को जमानत दी थी। कोर्ट ने सभी आरोपितों को एक-एक लाख रुपये के मुचलके पर जमानत दी थी। इस मामले में कोर्ट ने 7 मार्च 2024 को कोर्ट ने ईडी के मामले में राबड़ी देवी, मीसा भारती, हीमा यादव और ह्रदयानंद चौधरी को नियमित जमानत दी थी। कोर्ट ने 18 सितंबर 2024 को ईडी की ओर से दाखिल पहली पूरक चार्जशीट पर संज्ञान लिया था। ईडी ने 6 अगस्त 2024 को इस मामले में पहली पूरक चार्जशीट दाखिल किया था। ईडी की चार्जशीट में ईडी ने 11 लोगों को आरोपित बनाया है। चार्जशीट में 96 दस्तावेजों को साक्ष्य के रूप में पेश किया गया है।
बता दें कि 7 मार्च 2024 को कोर्ट ने ईडी के मामले में राबड़ी देवी, मीसा भारती, हीमा यादव और ह्रदयानंद चौधरी को नियमित जमानत दी थी। इस मामले में कोर्ट ने 27 जनवरी 2024 को ईडी की ओर से दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लिया था। 9 जनवरी 2024 को ईडी ने इस मामले में पहली चार्जशीट दाखिल किया था। ईडी ने इस मामले में अमित कात्याल को गिरफ्तार किया था।
इस मामले में ईडी के पहले सीबीआई ने केस दर्ज किया था। सीबीआई से जुड़े मामले में कोर्ट ने 4 अक्टूबर 2023 को बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी को जमानत दी थी। कोर्ट ने 22 सितंबर 2023 को सीबीआई की ओर से दाखिल दूसरी चार्जशीट पर संज्ञान लिया था। 3 जुलाई 2023 को सीबीआई ने पूरक चार्जशीट दाखिल किया था। कोर्ट ने 27 फरवरी 2023 को इन तीनों आरोपित समेत सभी आरोपितों के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लिया था। 7 अक्टूबर 2022 को लैंड फॉर जॉब मामले में सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव , राबड़ी देवी और मीसा भारती समेत 16 आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया था।
(Udaipur Kiran) /संजय
—————
(Udaipur Kiran) / अमरेश द्विवेदी
You may also like
Rahul Gandhi के नेतृत्व में कांग्रेस की राजनीति अपने निम्न स्तर पर आ पहुंची: अमित शाह
Grahan Dosh: 6 सितंबर से बढ़ेंगी इन राशियों की मुश्किलें; राहु-चंद्रमा 18 साल बाद बनाएंगे अशुभ ग्रहण योग
1 September: 1 सितंबर 2025 से बदलेंगे कई नियम, बदलावों का असर दिखेगा आपकी जेब पर
नहाने के बाद छोटी हो जाती है लड़कियों की ये चीज़! 99% लोग नहीं जानते जवाब आपका 7वां जन्म भी कम पड़ जाएगा`
भज्जी-श्रीसंत के थप्पड़कांड का पूरा VIDEO आया सामने, 18 साल बाद ललित मोदी ने मचाया तहलका