परिवार के सभी सदस्य तुरंत निकल आए बाहर
हिसार, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव खरबला में घर में
रखे गैस सिलेंडर में आग लग गई। हादसा गांव वासी रामप्रसाद के घर में उस समय हुआ जब उसकी
पत्नी शनिवार सुबह चाय बना रही थी। अचानक सिलेंडर से आग निकलने लगी और देखते ही देखते पूरी रसोई
लपटों से घिर गई। घटना के बाद घर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। परिवार के सदस्य और
बच्चे तुरंत घर से बाहर निकल गए।
शोर सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने की कोशिश करने लगे।
ग्रामीणों ने गैस सिलेंडर पर पानी डालकर आग को काबू करने का प्रयास किया, लेकिन सफलता
नहीं मिली। इस बीच मौके पर मौजूद रामप्रसाद ने हिम्मत दिखाते हुए एक सरिए की मदद से
सिलेंडर को खींचकर गली में खुले स्थान पर ले गया। इसके बाद उस पर गीले कपड़े डालकर
आग बुझाने की कोशिश की गई और आखिरकार आग पर काबू पा लिया गया।
गांव वालों का कहना है
कि यदि समय पर यह कदम नहीं उठाया जाता तो सिलेंडर फटने से बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
हादसे में राम प्रसाद के घर की रसोई की कड़ियां, फ्रिज और अन्य सामान जलकर राख हो गया।
गनीमत यह रही कि आग पर नियंत्रण पा लिया गया और कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।आग बुझाने
के करीब आधे घंटे तक भी सिलेंडर से गैस निकलती रही।
ग्रामीणों का कहना है कि सरकार और प्रशासन को गांवों में अग्निशमन सुरक्षा
उपकरण व प्रशिक्षण उपलब्ध कराना चाहिए, ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके। साथ ही लोगों
को सिलेंडर और रसोई गैस के इस्तेमाल में सावधानी बरतने की जरूरत है, क्योंकि जरा सी
लापरवाही से बड़ा हादसा हो सकता है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
ब्यूटीफुल थी बेटे की दुल्हनियां प्यार में गिर गया ससुरˈ टच करने की हुई चुल फिर बेटे के साथ जो किया…
कमोड का सफेद रंग: जानें इसके पीछे की सच्चाई
क्या आप जानते हैं शिवलिंग पर जल चढ़ाने की सहीˈ दिशा? 99% भक्त करते हैं ये गलती
सुंदर और सुशील होती है R नाम वाली लड़कियां इनकेˈ गुण जानकर झटपट कर लेंगे शादी
मंडप में लेट पहुंचा दूल्हा तो गुस्साई दुल्हन ने दूसरेˈ से कर ली शादी सिर पकड़कर बैठ गया दूल्हा