प्रयागराज, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । जार्जटाउन थाना क्षेत्र के टैगोर टाउन में स्थित एक निजी छात्रावास में शनिवार रात एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि संभवत: आग लगाकर युवती ने आत्महत्या की है। फिर भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती ने बताया कि प्रयागराज के फाफामऊ थाना क्षेत्र के पुराना फाफामऊ निवासी गरिमा मौर्या 26 वर्ष पुत्री ओमप्रकाश मौर्य जार्जटाउन थाना क्षेत्र में टैगोर टाउन में स्थित एक निजी छात्रावास में कमरा लेकर रहती थी। जहां शनिवार देर रात पुलिस को सूचना दी गई कि एक युवती ने कमरे के अन्दर आग लगाकर आत्महत्या कर ली। इस सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू दी है। पुलिस ने इस संबंध में मृतिका के परिवार को खबर दी। परिवार के लोग भी पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा। परिवार के लोगों ने अब तक कोई तहरीर नहीं दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
जयंती विशेष : ठाठ बनारसिया, जिसने वाद विवाद संवाद और नामवर को बनाया अमर
सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार, विपक्ष से रचनात्मक सहयोग की अपील : एसपी सिंह बघेल
मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ कराना बड़ी उपलब्धि : ज्वाला सिंह
बीसीसीआई के कप्तान के दिन गिनने का समय, सूर्यकुमार यादव की हो सकती है विदाई
भारत ने ड्रॉ के लिए कड़ी मेहनत की : बेन स्टोक्स