झांसी, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मऊरानीपुर को केंद्रीय विद्यालय मिलने की ऐतिहासिक घोषणा से क्षेत्र में हर्षोल्लास फैल गया है. सांसद अनुराग शर्मा के अथक और वर्षों पुराने प्रयासों के परिणामस्वरूप केंद्र सरकार ने देश भर में शिक्षा के विस्तार की पहल के तहत 57 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने की मंजूरी दी, जिसमें मऊरानीपुर का नाम भी शामिल है.
सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि यह विद्यालय बच्चों को कक्षा 1 से 12 तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करेगा. इससे न केवल स्थानीय छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने का अवसर मिलेगा, बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य और करियर की संभावनाएं भी बढ़ेंगी. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने मऊरानीपुर की शिक्षा जरूरत को समझा और क्षेत्र के बच्चों के लिए शिक्षा की नई क्रांति को संभव बनाया.
सांसद ने विशेष रूप से बताया कि अब तक मऊरानीपुर में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अभाव के कारण छात्र राष्ट्रीय स्तर की Examination ओं में प्रतिस्पर्धा करने में कठिनाइयों का सामना कर रहे थे. केंद्रीय विद्यालय के उद्घाटन से यह समस्या दूर होगी और बच्चों को बेहतर अवसर मिलेंगे.
स्थानीय जनता ने इस घोषणा पर अत्यधिक खुशी जताई और सांसद अनुराग शर्मा को उनकी मेहनत और समर्पण के लिए धन्यवाद दिया. लोगों का कहना है कि यह सौगात क्षेत्र के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य और मऊरानीपुर के विकास में मील का पत्थर साबित होगी.
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
You may also like
सीएम आवास से लेकर भाजपा कार्यालय तक को बम से उड़ाने की धमकी-कर देंगे धुंआं-धुंआं
बच्चे ने घुमाया 112 पर फोन कॉल, कहा- कुरकुरे नहीं दे रही माँ और मुझे मारा, खुद कुरुकुरे लेकर पहुंची पुलिस… वीडियो वायरल
रिशभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' को मिली शानदार प्रतिक्रिया
बलरामपुर : धूमधाम से सम्पन्न हुआ दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन
T-20 World Cup 2026: नामीबिया और जिम्बाब्वे की टीमों ने टी20 वर्ल्डकप के लिए किया क्वालीफाई