फिरोजाबाद, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh में फिराेजाबाद जनपद के थाना उत्तर क्षेत्र अन्तर्गत Monday को एक युवती का शव घर में मिला है. युवती ने आत्महत्या की है. युवती का रिश्ता तय हो चुका था लेकिन युवक द्वारा शादी से इंकार करने से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया है. मृतका रिटायर्ड अधिकारी की बेटी है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
मामला उत्तर क्षेत्र के टापा कलां बोधाश्रम का है. यहां पर रिटायर्ड जिला विकास अधिकारी टीकाराम रावत का परिवार रहता है. टीकाराम रावत की मौत हो चुकी है. उनकी बेटी दिशा रावत (18) 11वीं में पढ़ती थी. उसने Monday को अपने घर में आत्महत्या कर ली. कमरे में उसका शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया.
अपर Superintendent of Police नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने मौके पर जाकर पूछताछ की तो पता चला कि युवती की शादी जिस युवक से तय हुई थी वह शादी के लिए तैयार नहीं था. जबकि युवती उसी से शादी करना चाहती थी. युवक उसे प्रताड़ित भी करता था. जिस कारण युवती ने यह कदम उठाया है. परिजनों की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएगी. आरोपी युवक को गिरफ्तार किया जाएगा.
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
दक्षिण अफ्रीका-वेस्टइंडीज टी20 सीरीज में मैचों की संख्या घटाई गई
इजरायल का बड़ा खुलासा, विदेश में हमास के दूतावासों के रूप में कार्य करता है पीसीपीए
30 सितंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
Bihar SIR Final Voter List Released : बिहार में SIR के बाद चुनाव आयोग ने जारी की फाइनल वोटर लिस्ट, यहां चेक कर सकते हैं अपना नाम
Asia Cup में जबरदस्त प्रदर्शन पर बोले कुलदीप यादव, दलीप ट्रॉफी ने लय दिलाई