– नेपाल के राजदूत डॉ. शंकर प्रसाद ने किया सांस्कृतिक संध्या का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ
देहरादून, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . तीन दिवसीय गोरखा दशैं दीपावली महोत्सव का शुक्रवार शाम रंगारंग कार्यक्रम के साथ आगाज हुआ. महोत्सव की प्रथम भव्य सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ बांसुरी और ढोलक की मनमोहक धुन प्रस्तुति के साथ हुआ.महोत्सव में नेपाल क्षेत्र की सदियों पुरानी संस्कृति, सभ्यता, परंपराओं और जनजातीय जीवन शैली की अनुपम झलक देखने को मिलती है.
गढ़ी कैंट के महेंद्रा ग्राउंड में वीर गोरखा कल्याण समिति की ओर से गोरखा दशैं दीपावली महोत्सव और राजकीय मेला 2025 आयोजन किया गया.
आज के मुख्य अतिथि नेपाल के राजदूत डॉ. शंकर प्रसाद ने सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर लेफ्टिनेंट जनरल राम सिंह प्रधान भी अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.
पहले दिन की संध्या में जहां अर्शतारा ने भगवान गणेश की वंदना के साथ उत्सव की शुरुआत की, वहीं सिंदुली कलाकार (नेपाल से समूह) का भी नृत्य प्रदर्शन भव्य एवं बहुत ही आकर्षक रहा I नेपाल की जीवंत संस्कृति और परंपराओं पर भी ऊर्जावान नृत्य प्रदर्शन आकर्षक रहा. मशहूर गायक पार्वती थापा और सुनील थापा की गोरखाली प्रस्तुतियों ने तो महफिल में चार-चांद ही लगा दिए . नेपाल के इन दोनों ही मशहूर गायकों की मधुर आवाज ने अपना जादू जमकर बिखेराI इन्हीं गीतों की श्रृंखला में ए नी हजूर, मान बुझ्ना तिम्रो हुना कुंडा नृत्य और संगीत ने भी श्रोताओं को खूब आनंदित किया.
सांस्कृतिक कार्यक्रम में जहां एक बालिका ने झांसी की रानी का रूप धारण करने के साथ ही अपने जोश और कला का प्रदर्शन किया, वहीं कई महिला बाल कलाकारों ने भी शानदार आकर्षक गोरखाली गीतों की प्रस्तुतियों से सभी श्रोताओं का मन-हृदय मोह लिया.
शाम सांस्कृतिक मानव श्रृंखला पदयात्रा के साथ प्रारंभ हुआ. गोरखाली सुधार सभा के अध्यक्ष पदम थापा ने रवाना किया. पदयात्रा का शुभारंभ महिला समूह की युवतियों की ओर से सिंधुली कलाकार नेपाल को पंचेबाजा की विशेष प्रस्तुति पौराणिक वाद्य यंत्रों के साथ मधुर धुन के साथ हुआ. इस महोत्सव में भारत-नेपाल के संस्कृति को सुरों में पिरोया.
मानव श्रृंखला पदयात्रा में मुख्य रूप से गोरखा समुदाय की सैकड़ो महिलाओं ने अपने आकर्षक एवं खूबसूरत परिधानों को धारण कर सजी हुई थी जो देखते ही बन रहा था.यह पदयात्रा महेंद्र ग्राउंड से शुरू होकर डाकरा बाजार, टपकेश्वर मंदिर चौक, गढ़ी कैंट पोस्ट ऑफिस से होते हुए वापस महेंद्र ग्राउंड पहुंचकर समाप्त हुई. पदयात्रा कार्यक्रम के अवसर पर Indian गोरखा परिसंघ शाखा, किरात राई संस्था, गोरखा संघ नई बस्ती क्लेमेनटाउन, देहरादून लिंबू संगठन आदि और इसके अलावा गोरखा समुदाय के ही सैकड़ों ने प्रतिभाग किया.
इस मौके पर गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष पदम थापा ने कहा कि गोरखा समुदाय की अपनी कार्यशैली हमेशा ही देश हित और समाज हित में रही हैI उन्होंने कहा कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर हम सभी को ऊर्जावान और धैर्यवान बनाती है.
वीर गोरखा कल्याण समिति के अध्यक्ष कमल थापा ने बताया कि Uttarakhand में विभिन्न समुदाय के मध्य गोरखा समुदाय के महान पर्व दशै-तिहार हिंदू रीति रिवाज का एक विशेष महत्व है I इसीलिए प्रत्येक वर्ष गोरखा समुदाय के गणमान्य प्रतिनिधि, सांस्कृतिक कलाकार एवं सभी वर्ग एकत्रित होकर धर्म संस्कृति बचाने के उद्देश्य से दशै दीपावली महोत्सव का आयोजन करते हैंI महोत्सव में लक्की ड्रॉ, गोरखाली स्वादिष्ट पारंपरिक व्यंजन, बच्चों के लिए आकर्षक मनोरंजन के विभिन्न प्रकार के खेल एवं झूले सहित विभिन्न स्टाल भी लगाए गए हैं.
पदयात्रा में मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष कमल थापा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उर्मिला तामाड, कर्नल माया गुरुंग सलाहकार, उपाध्यक्ष सूर्य बिक्रम शाही, महासचिव विशाल थापा, कोषाध्यक्ष टेकु थापा, सचिव देविन शाही, सह-सचिव आशु थापा, सह सांस्कृतिक सचिव करमिता थापा, संगठन मंत्री लोकेश बन, सोनु गुरुंग, सदस्य पूरन बहादुर थापा, यामु राना, ज्योति राना, सोना शाही, एनबी थापा, बुद्धेश राई, मीन गुरुंग, बबिता गुरुंग, नरेंद्र थापा आदि उपस्थित रहे.
आज की सांस्कृतिक संध्या में कई अन्य विशिष्ट अतिथि भी मुख्य रूप से उपस्थित हुए. जिनमें मुख्य रूप से ब्रिगेडियर आरएस थापा, कैंट के सीईओ डॉ. हरेंद्र सिंह, कर्नल आदित्य श्रीवास्तव, गोरखाली सुधार सभा के अध्यक्ष पदम सिंह थापा, दुर्गा एसोसिएट के विक्रम थापा, डोईवाला ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह, Indian श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रवीर गायत्री, अवंतिका रेजिडेंसी के प्रोपराइटर सुरेंद्र पांडे, पूर्व राज्य मंत्री सारिका प्रधान, वीर गोरखा कल्याण समिति के संरक्षक ई. मेग बहादुर थापा, मेजर बीपी थापा, मेजर अमर राई, अध्यक्ष कमल थापा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उर्मिला तमांग,उपाध्यक्ष सूर्य बिक्रम शाही, महासचिव विशाल थापा, कोषाध्यक्ष/मीडिया प्रभारी टेकु थापा, सचिव देविन शाही, सह-सचिव आशु थापा, सांस्कृतिक सचिव देव कला दिवान, सह सांस्कृतिक सचिव करमिता थापा, संगठन मंत्री लोकेश बन, सोनु गुरुंग,सदस्य पूरन बहादुर थापा, यामु राना, सोना शाही,ज्योति राना, बबिता गुरुंग ,एनबी थापा, बुद्धेश राई, मीन गुरुंग मौजूद रहे.
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like

'पाकिस्तान के खिलाफ खेलना सबसे मुश्किल' 90 सेकंड में जीत के बाद भी डर गए थे संग्राम सिंह

Top Law Colleges List: खुशखबरी! CLAT 2026 की रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ी, जानें भारत के 10 बेस्ट लॉ कॉलेज कौन-से हैं?

प्याजˈ के दो गोल टुकड़े को गर्दन के दोनों तरफ रगड़ने से थाइराइड का जड़ से सफाया, ये है वैज्ञानिक दावा, जरूर पढ़े और शेयर करे﹒

wi vs ban: रोमारियो शेफर्ड के नाम दर्ज हुई ये खास उपलब्धि, इस लिस्ट में हुए शामिल

नेपाल के स्टार्ट अप उद्यमियों को भारत से मिलेगा सहयोग




