नई दिल्ली, 18 मई . उत्तरी-पश्चिमी जिले के महेन्द्रा पार्क थाना पुलिस व एनएस मंडी पुलिस चौकी ने वाहन चोरी और मोबाइल फोन चोरी में लिप्त दो आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने गश्त के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा और उनके कब्जे से दो चोरी की स्कूटी व दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं.
उत्तरी-पश्चिमी जिले के डीसीपी भीष्म सिंह ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपितों की पहचान राहुल और जाहिद अली उर्फ अली के रूप में हुई है. दोनों जहांगीरपुरी के रहने वाले है. डीसीपी के अनुसार दोनों शातिर और सक्रिय अपराधी हैं और पहले 28 और 4 मामलों में शामिल रह चुके हैं. राहुल थाना महेन्द्रा पार्क का घोषित बदमाश है.
डीसीपी के मुताबिक शनिवार रात हेड कांस्टेबल सुनील, हेड कांस्टेबल दयाराम और कांस्टेबल दशरथ इलाके में गश्त कर रहे थे. इस दौरान दो युवक एक स्कूटी पर संदिग्ध हालत में घूमते नजर आए. जब पुलिस ने उन्हें रोका और स्कूटी के दस्तावेज दिखाने को कहा तो वे कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाए. जांच में स्कूटी थाना आदर्श नगर क्षेत्र से चोरी की पाई गई.
उनकी तलाशी में दो मोबाइल फोन बरामद हुए, जो थाना महेन्द्रा पार्क क्षेत्र से चोरी किए गए थे. पूछताछ में आरोपियों की निशानदेही पर एक और चोरी की स्कूटी बरामद की गई. फिलहाल पुलिस दाेनाें आरोपितों से पूछताछ कर रही है.
—————
/ कुमार अश्वनी
You may also like
मुंबई पुलिस ने 650 से ज्यादा बांग्लादेशी घुसपैठियों को किया गिरफ्तार
आंध्र प्रदेश : लॉक कार में फंसने से चार बच्चों की दम घुटने से मौत
DC vs GT, Top-3 Moments: केएल राहुल के शतक से लेकर साई सुदर्शन का नो-लुक शॉट
अमेरिका में पाम स्प्रिंग्स बम विस्फोट करने वाले आरोपी का डेमोक्रेट से संबंध, प्रोमॉर्टलिज्म वेबसाइट भी आई सामने...
ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत आतंकवादियों का सफाया करने के अलावा पाकिस्तान को बेनकाब करने का भी बड़ा कार्य हुआ: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह