दमोह, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर के अजमेरी गार्डन के पास देर रात्रि एक युवक को वाहन से घायल होने की सूचना पर हुई जांच में जो तथ्य निकलकर सामने आये वह चौका देने वाले थे। सीसीटीव्ही में स्पष्ट रूप से दिखाई दिया कि युवक को जानबूझकर वाहन से घायल किया गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गयी।
मामला 11 जुलाई की देर रात्रि का है, जहां अकील खान ने राकेश उर्फ रक्के रैकवार को कार से कुचलकर मार डाला। पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि दोनो के बीच घटना के पूर्व कुछ विवाद भी हुआ था। घटना को लेकर परिजनों ने आशंका व्यक्त की थी कि यह दुर्घटना नहीं हत्या है और सीसीटीव्ही में यह सब स्पष्ट नजर आ गया।
नगर पुलिस अधीक्षक एच.आर.पांडे एवं थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मनीष कुमार ने बताया कि हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गयी है।
—————
(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव
You may also like
जब भी कोई महिला करने लगे ये काम, तो पुरुषों को तुरंत नज़र फेर लेनी चाहिए, वरना रिश्तों में आ सकता है तूफानˈ
अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों को न्याय मिले : एनसीपी (एसपी) प्रवक्ता क्लाईड क्रास्टो
ताऊ विजय का बड़ा खुलासा- मॉडल बनना चाहती थी राधिका, एड फिल्म के आ रहे थे ऑफर
सांप बनकर पुलिसवाले को ही डसने लग पड़ा शख्स फिर जो हुआ उसकी नहीं थी किसी को भी उम्मीदˈ
पटना में छह घंटे चली महागठबंधन की बैठक, सीट बंटवारे को लेकर सभी दलों ने दावेदारी सौंपी