उज्जैन, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । माधवनगर पुलिस ने एक नंबर पर चल रही दो इनोवा कार को पकड़ा है। मंगलवार देर रात पकड़ी गई इन कारों में से एक इंदौर पासिंग है जो फायनेंस कंपनी से बचने के लिए नंबर बदलकर उज्जैन में चलाई जा रही थी। दोनों ही वाहन के मालिक मामी और भांजा हैं। माधवनगर पुलिस ने बताया कि शाम काे सूचना मिली कि उज्जैन में एक ही नंबर, एमपी ४५-सी-१३४३ पर दो इनोवा वाहन चल रहे हैं। जिसमें से एक वाहन इंदौर का है और फायनेंस कंपनी को किश्त जमा नहीं होने के कारण उसकी तलाश है। पुलिस को यह सूचना फायनेंस कंपनी के अधिकारियों ने ही दी थी। इस सूचना पर माधवनगर पुलिस सक्रिय हुई और तलाशी अभियान में एक ही नंबर प्लेट लिखी दो दोनों कार मक्सी रोड स्थित अंजुश्री कॉलोनी से मिल गई। दोनों वाहनों को पुलिस जब्त कर माधवनगर थाने ले आई। बुधवार दोपहर संबंधित फायनेंस कंपनी के अधिकारी और वाहन मालिकों से पुलिस ने पूछताछ के बाद बयान लिए ।
माधवनगर टीआई राकेश भारतीय ने बताया कि एमपी ४५-सी-१३४३ नंबर का वाहन अंजुश्री कॉलोनी में रहने वाले सुनील रायकवार और उसका भाई सोनू किराए पर चलाते थे। जिसमें से एक वाहन तो उनके ही नाम है और दूसरा उनकी मामी शीला रायकवार निवासी इंदौर के नाम पर है। फायनेंस कंपनी के अधिकारियों को इंदौर के वाहन की तलाश थी। जिसे नंबर बदलकर उज्जैन में चलाया जा रहा था। दोनों वाहनों के मालिक और फायनेंस कंपनी के अधिकारियों को दोपहर बाद थाने बुलाया और पूछताछ की। आगे की कार्रवाई जारी है
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like
सर्दार जी 3: पाकिस्तान में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनी
2000 साल से भी ज्यादा पुराना राज, आखिर कैसे हुई थी झुमके की शुरुआत, क्लासिकल डांसर से क्या है इसका कनेक्शन?
फर्जी पासपोर्ट से घूमा फॉरेन! क्राइम की दुनिया में सिक्का, मुख्तार अंसार-संजीव जीवा के शूटर शाहरुख की कुंडली
झुंझुनूं में कामकाजी महिलाओं के लिए बड़ी सौगात, 'किआन शिशु पालना गृह' में होगा बच्चों का सुरक्षित पालन-पोषण
डीएमके ने तेज की विधानसभा चुनाव की तैयारी, सीएम स्टालिन की अध्यक्षता में आज जिला सचिवों की बैठक