रांची, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे के निधन पर वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने शुक्रवार को रांची स्थित उनके आवास पहुंचकर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर मंत्री ने परिजनों से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।
मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि ददई दुबे का निधन न केवल झारखंड बल्कि पूरे देश की राजनीति और श्रमिक आंदोलन के लिए अपूरणीय क्षति है। उनकी कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता। उनके विचार, संघर्ष और सिद्धांत आने वाली पीढ़ियों को मार्गदर्शन करते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि स्वर्गीय दुबे एक संवेदनशील, जुझारू और कर्मठ नेता थे, जिन्होंने हमेशा मजदूरों, वंचितों और कमजोर तबकों के अधिकारों के लिए पूरी ताकत से आवाज़ उठाई।
इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में उन्होंने श्रमिक हितों की रक्षा और सामाजिक न्याय के लिए लंबी लड़ाई लड़ी। उन्होंने जन सरोकारों को सदैव प्राथमिकता दी और अपने राजनीतिक जीवन में सादगी, संघर्ष और सेवा को मूल मंत्र बनाए रखा।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
अगर आपकी कार पानी में गिर जाए तो कैसे बचाएं अपनी जान? जानिए वो जरूरी कदम जो हर ड्राइवर और यात्री को पता होने चाहिए '
जब चलती ट्रेन के दौरान ड्राइवर को Toilet लगती है तो क्या रोक दी जाती है ट्रेन? जानिए इस मुश्किल हालात से रेलवे कैसे निपटता है '
दिमाग घुमा देने वाली नोटों की पहेली 100 रुपये के छुट्टे बनाओ 10 नोटों में लेकिन बिना 10 के नोट के '
बर्फ समझकर मत चाटो आसमान से गिरे टुकड़े, हो सकते हैं प्लेन से टपके पेशाब के गोले, जानिए हवाई जहाजों की गंदगी की कहानी '
गलती से च्युइंगम निगल ली तो क्या होगा? फट पड़ेगा पेट या बाहर निकलेगी सलामत? जानिए सच्चाई जो सबको चौंका देगी! '