धमतरी, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) . उत्तर दिशा से चल रही सर्द हवाओं ने जिले में ठंड का असर तेज कर दिया है. सुबह और रात के समय हल्की ठिठुरन महसूस की जा रही है. तापमान में गिरावट के चलते लोगों को गुलाबी ठंड का अहसास होने लगा है. दुकानों में गर्म कपड़ों की पूछ-परख शुरू हाे गई है.
तापमान में गिरावट से वातावरण में कोहरे की परत छाने लगी है, जिससे दृश्यता पर भी असर पड़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर Chhattisgarh के कुछ क्षेत्रों में शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है, वहीं मध्य Chhattisgarh में तापमान में विशेष परिवर्तन की उम्मीद नहीं है. दक्षिण Chhattisgarh में न्यूनतम तापमान एक से दो डिग्री तक गिर सकता है. मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा और अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई खास परिवर्तन की संभावना नहीं है. फिलहाल अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा रहा है. धमतरी सहित आसपास के क्षेत्रों में सुबह-सुबह की हवा में अब ठंडक घुलने लगी है, जिससे लोगों ने गरम कपड़ों का सहारा लेना शुरू कर दिया है. शहर में ठंड बढ़ने के साथ ही बाजारों में गर्म कपड़ों की मांग बढ़ गई है. प्रमुख कपड़ा दुकानों और ऊन वस्त्र स्टोरों में ग्राहकों की आवाजाही बढ़ी है. लोग स्वेटर, जैकेट, मफलर और दस्तानों के नए डिजाइनों की तलाश में दुकानों का रुख कर रहे हैं. कपड़ा विक्रेता मोहन देवांगन ने बताया कि ठंड बढ़ने के साथ ग्राहकी में तेजी आई है. वहीं कुशल देवांगन और विजय देवांगन ने बताया कि इस साल लोग स्टाइलिश और हल्के वजन वाले गर्म कपड़ों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
स्वेटर, जैकेट और मफलर का सहारा
गुलाबी ठंड के आगमन के साथ अब अब गर्म कपड़ों का सहारा है. शाम ढलते ही हवा में ठंडक बढ़ने लगती है, जिससे लोग अब स्वेटर, जैकेट और मफलर पहनकर निकल रहे हैं. वाहन चालकों को भी अब सफर के दौरान गर्म कपड़े रखना जरूरी हो गया है. मौसम विभाग ने नागरिकों को सलाह दी है कि वे ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें, क्योंकि आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है.
—————
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like

पाकिस्तान हुआ बेलगाम! भारत के एकमात्र विदेशी अयनी एयरबेस से हटने का क्या होगा अंजाम..चीन का तिकड़म शुरू

Nagaur बंधक बनाकर विवाहिता के साथ करता रहा दुष्कर्म, फिर हुआ ऐसा कि…

9 मिनट में हाफ़ सेंचुरी, 8 गेंदों पर 8 छक्के: कौन है ये क्रिकेटर

दुनिया काˈ सबसे महंगा पर्स लेकर घूमती हैं नीता अंबानी, सांप की स्किन से होता है तैयार, जानें कीमत﹒

160 सीट जीतकर बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी: जीतन राम मांझी





