Next Story
Newszop

कारगिल विजय दिवस पर भूतपूर्व सैनिकों ने साझा किए अपने अनुभव

Send Push

शिमला, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । कारगिल विजय दिवस की 26वीं जयंती के अवसर पर शनिवार काे जिला स्तरीय समारोह का आयोजन बचत भवन में किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त अनुपम कश्यप सहित अन्य अधिकारियों ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।उपायुक्त ने कहा कि स्कूल एडॉप्शन प्रोग्राम के तहत जिले के जिन स्कूलों को अधिकारियों ने गोद लिया है, वहां कारगिल युद्ध में भाग ले चुके पूर्व सैनिक अपने अनुभव साझा करेंगे। इससे छात्रों में देशभक्ति की भावना जागृत होगी। उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व सैनिकों को नशा निवारण संबंधी एनकॉर्ड बैठकों में भी शामिल किया जाएगा ताकि युवा वर्ग को सही दिशा दी जा सके।

उपायुक्त ने बताया कि कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों में करीब 20 फीसदी हिमाचल से थे। उन्होंने हिमाचल को ‘वीरभूमि’ बताते हुए कहा कि हमारे सैनिकों ने हर कठिन परिस्थिति में साहस दिखाया है। सैनिकों की वीरता और अनुशासन सभी नागरिकों के लिए प्रेरणा हैं। उन्होंने देश के गौरवमयी इतिहास की रक्षा के लिए समर्पित रहने की शपथ भी दिलाई।

इस अवसर पर शिमला जिले के सात पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया जिनमें सूबेदार मेजर दिवाकर दत्त शर्मा, सूबेदार मेजर राम लाल शर्मा, सूबेदार वेद प्रकाश शर्मा, हवलदार राम लाल, नायक प्रवीण और नायक जय सिंह शामिल रहे।

पूर्व सैनिकों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि युद्ध के दौरान बेहद कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ा। दिवाकर दत्त शर्मा ने बताया कि छुट्टी से लौटकर वह सीधे कारगिल पहुंचे, जहां माइनस 30-40 डिग्री तापमान में दुश्मन की पहाड़ियों पर चढ़ाई कर पीछे से हमला किया गया।

राम लाल शर्मा ने कहा कि जब उनका एक साथी शहीद हुआ, तब पूरी यूनिट का हौसला कमजोर पड़ने लगा लेकिन साथियों की शहादत का बदला लेने के जज्बे ने सबको मजबूत बनाए रखा।

नायक प्रवीण ने बताया कि द्रास सेक्टर में तीन महीने तक बिना नहाए, सीमित भोजन और कठिन हालात में लड़ाई लड़ी गई। युद्ध के बाद जब वह घर लौटे तो लोगों ने उनका बैंड-बाजे के साथ भव्य स्वागत किया।

कार्यक्रम में देशभक्ति, साहस और बलिदान की मिसाल बने सैनिकों को नमन किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Loving Newspoint? Download the app now