सांबा, 25 मई . सांबा जिले के फूलपुर इलाके में आज सुबह गोवंश तस्करों ने पुलिस नाके में अपनी गाड़ी घुसा दी जिसमें एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया.
रिपोर्ट के अनुसार विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गोवंश तस्करी के प्रयास को रोकने के लिए फूलपुर में बैरिकेड्स लगाए थे.
जब रुकने का संकेत दिया गया तो तस्करों ने गाड़ी की गति बढ़ा दी और ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों को कुचलने के लिए बैरिकेड्स से टकरा गए.
उन्होंने बताया कि घटना में गंभीर रूप से घायल एएसआई योगराज ने एम्स विजयपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया जबकि एक अन्य घायल पुलिस अधिकारी का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
रिपोर्ट के अनुसार घटना के बाद तस्कर भागने में सफल रहे. इस बीच पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और इसमें शामिल लोगों को पकड़ने के लिए तलाशी जारी है.
यह घटना कुछ ही दिनों पहले सांबा के बलोल खाद इलाके में ड्रग तस्करों द्वारा पुलिस टीम पर किए गए हमले के बाद हुई है. उस हमले में एक एसएचओ एक पीएसआई और एक सिलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
/ राधा पंडिता
You may also like
ब्रेविस और कॉन्वे के अर्धशतकों से चेन्नई सुपरकिंग्स ने बनाये 230/5
NYT Strands Puzzle for May 25, 2025: Hints and Answers
'मिस्टर इंडिया' की 38वीं सालगिरह पर अहमद खान ने अपने करियर के शुरुआती दिनों को किया याद
'ऑपरेशन सिंदूर' बना देश की वीरता का प्रतीक, राहुल गांधी में गंभीरता की कमी : तरुण चुघ
सिरसा: सीडीएलयू के कुलपति पर पद के दुरुपयोग का आरोप: दिग्विजय चौटाला