सुलतानपुर, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh में जिला सुलतानपुर के अखंडनगर थाना क्षेत्र में उमाशंकर दूबे हत्याकांड के एक आरोपित को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित के पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
कादीपुर क्षेत्राधिकारी ने बुधवार को बताया कि अखंडनगर थाना में पंजीकृत हत्या के मामले में विवेक उर्फ पिल्लू और आशीष निवासी खुशामदपुर था.
नगरी अंडरपास से कल्याणपुर अंडरपास जाने वाले एक्सप्रेस-वे के सर्विस लेन पर मोकलपुर तिराहा के कच्चे मार्ग पर आज तड़के गिरफ्तार किया गया. मुठभेड़ में विवेक के बाएं पैर में घुटने के नीचे गोली लगी. उसके कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.
मंगलवार को उमाशंकर दुबे की खानपुर पिलाई गांव के पास हत्या हुई थी. मृतक के बेटे दिलीप दूबे ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके पिता उमाशंकर दूबे दोपहर 1 बजे गांव के दक्षिण में नदी के पास भैंस चरा रहे थे. तभी उन्होंने देखा कि खुशामदपुर निवासी आशीष और विवेक उर्फ पुल्ली को कुछ लोग दौड़ाकर पीट रहे थे. उमाशंकर दूबे ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को अलग किया था.
झगड़ा शांत होने के लगभग दो घंटे बाद, विवेक और आशीष अपने कुछ साथियों के साथ वापस आकर उमाशंकर दूबे पर लाठी-डंडों और बेल्ट से हमला कर दिया. हमलावरों के हाथों में अवैध असलहे भी थे. इस बेरहमी पिटाई से उमाशंकर दूबे की मौके पर ही मौत हो गई. दिलीप दूबे की तहरीर पर अखंडनगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है और आगे की विधिक कार्यवाही जारी है.
————–
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त
You may also like
UP News: बिजली विभाग में वर्टिकल सिस्टम क्या है? विरोध में कर्मचारियों के साथ BJP के नेता भी, जानिए फायदे-नुकसान
एडिलेड वनडे: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 265 रन का टारगेट, रोहित और अय्यर के अर्धशतक
Rashifal 24 oct 2025: इन राशियों के जातकों के लिए मिला जुला होगा दिन, बनेंगे आपके काम, जाने राशिफल
अब PF निकासी होगी सिर्फ 2 मिनट में, EPFO 3.0 से कर्मचारियों को राहत
यूक्रेन में रूसी टैंकों का बनाया कब्रिस्तान, भारतीय सेना ने 104 मिसाइलों की दी मंजूरी, जानें कितनी ताकतवर है अमेरिकी जेवलिन