भोपाल, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh सरकार ने गुरुवार को मुंबई के नरीमन प्वाइंट स्थित होटल द ट्राइडेंट में एक विशेष राजनयिक संवाद (डिप्लोमेटिक राउंडटेबल) का आयोजन किया. इस संवाद में रूस, जर्मनी, सिंगापुर, इटली, तुर्किये, न्यूज़ीलैंड, पोलैंड, मलेशिया, थाईलैंड, उज्बेकिस्तान, केन्या, जिबूती और यूनाइटेड किंगडम समेत कई देशों के काउंसल जनरल और राजनयिक प्रतिनिधि शामिल हुए.
इस अवसर पर Madhya Pradesh के Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने राज्य को निवेश और औद्योगिक विकास का नया केंद्र बताते हुए कहा कि “Madhya Pradesh सिर्फ भारत का भौगोलिक हृदय नहीं, बल्कि अवसरों का हृदय है. यहाँ की उद्योग-अनुकूल नीतियाँ, उत्कृष्ट कनेक्टिविटी और समृद्ध संसाधन वैश्विक निवेशकों के लिए बेमिसाल संभावनाएँ प्रस्तुत करते हैं.”
Chief Minister डॉ. यादव ने बताया कि Madhya Pradesh ने हाल के वर्षों में ईजी आफ डूइिंग बिजनेस, बुनियादी ढांचे, ऊर्जा और औद्योगिक उत्पादन के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है. प्रदेश आज भारत का अग्रणी नवीकरणीय ऊर्जा केंद्र बन चुका है-रीवा सौर ऊर्जा परियोजना और ओंकारेश्वर जलविद्युत परियोजना इसकी मिसाल हैं. वहीं पीथमपुर ऑटोमोबाइल हब और इंदौर आईटी हब ने राज्य को नई औद्योगिक पहचान दिलाई है.
उन्होंने विदेशी प्रतिनिधियों को आमंत्रित करते हुए कहा कि वे Madhya Pradesh आकर पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क (धार), पीथमपुर ऑटोमोबाइल हब, बीईएमएल रेल हब (भोपाल), आईटी पार्क (इंदौर-भोपाल) और फूड प्रोसेसिंग क्लस्टर्स का प्रत्यक्ष अनुभव लें. Chief Minister ने यह भी बताया कि Madhya Pradesh ने वर्ष 2025 को ‘उद्योग एवं रोजगार वर्ष’ घोषित किया है, जहाँ लक्ष्य केवल निवेश आकर्षित करना ही नहीं, बल्कि युवाओं के लिए नए रोजगार अवसर भी सृजित करना है.
संवाद के दौरान विभिन्न देशों के काउंसल जनरल्स ने निवेश, द्विपक्षीय व्यापार, टेक्नोलॉजी ट्रांसफर और सांस्कृतिक सहयोग जैसे विषयों पर सक्रिय चर्चा की और मध्यप्रदेश की संभावनाओं में गहरी रुचि व्यक्त की. कार्यक्रम का समापन इस विश्वास के साथ हुआ कि आने वाले समय में Madhya Pradesh न केवल भारत का, बल्कि दुनिया का ‘ग्लोबल इन्वेस्टमेंट हब’ बनेगा और भारत व साझेदार देशों के बीच आर्थिक व सांस्कृतिक रिश्ते नई ऊँचाइयों पर पहुँचेंगे.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
फैशन के बाद अब ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी बनाएगा H&M, 799 रुपये होगी शुरुआती कीमत
यशस्वी जायसवाल का नाबाद शतक, भारत ने पहले दिन 2 विकेट पर बनाए 318 रन
कोलंबो में एशिया रग्बी एमिरेट्स सेवन्स सीरीज़ 2025 के दूसरे चरण के लिए इंडियन सीनियर वीमंस रग्बी सेवन्स टीम तैयार
Ceasefire Agreement Effective In Gaza : गाजा में युद्धविराम समझौता लागू, वापस लौटने लगे इजरायली सैनिक, बंधकों की जल्द रिहाई की उम्मीद
प्यार में पागल लड़की ने जो किया वो` न इंसानियत में आता है न जुनून में… बॉयफ्रेंड को मिली ऐसी सज़ा कि मौत भी शर्मिंदा हो गई