राजगढ़, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में सुठालिया रोड़ पर नाला के किनारे बने तीन मंजिला मकान का निचला हिस्सा जमींदोज हो गया, प्रशासन की सतर्कता के चलते बड़ा हादसा टल गया, कोई जनहानि नहीं हुई। यह मकान नंदकिशोर जोशी को बताया गया है, जो बारिश के चलते जर्जर हालत में हो गया था।
नगरपालिका प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए घटना के कुछ घंटों पूर्व ही मकान में निवासरत लोग सहित सामान को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया था साथ ही बैरीकेट्स लगाकर आसपास के क्षेत्र में आवजाही प्रतिबंधित की गई थी। बारिश के चलते मंगलवार देर रात मकान का निचला हिस्सा जमींदोज हो गया और उपरी दो मंजिल दूसरे मकान के सहारे टिक गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। नगरपालिका प्रशासन का कहना है कि मकान मालिक को पहले ही नोटिस दिया गया था साथ ही घटना के पहले मकान में निवासरत लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया था। बारिश के चलते नदी या नाले के समीप बने जर्जर मकानों का भी सर्वे किया गया, जहां खतरा है, वहां बैरिकेट्स लगाकर आवागमन प्रतिबंधित किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
पिछले 5 वर्षों में नाइलिट को 493 करोड़ रुपए से अधिक राशि की गई आवंटित : जितिन प्रसाद
अमेरिकी टैरिफ पर भाजपा सांसद बोले- किसानों और छोटे उद्योगों से समझौता नहीं होगा
अमेरिकी टैरिफ भारत की आपूर्ति श्रृंखलाओं के लिए बड़ा अवसर : इंडस्ट्री लीडर्स
भगवा और हिंदुओं के खिलाफ रची गई साजिश का पर्दाफाश: रामेश्वर शर्मा
डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-रूस संबंधों की फिर की आलोचना, कहा, 'वे अपनी मृत अर्थव्यवस्थाओं को...'