रुद्रप्रयाग, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड में लगातार बारिश और भूस्खलन से जनजीवन प्रभावित है। राज्य में तीन दिनों तक भारी वर्षा की चेतावनी को देखते हुए केदारनाथ यात्रा को 3 सितंबर तक के लिए अस्थायी रूप से रोक दिया गया है।
जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि सभी संबंधित विभागों को बारिश के दौरान सतर्क रहने और सभी आवश्यक तैयारी रखने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि भारी बारिश की चेतावनी के चलते केदारनाथ यात्रा को 1 सितंबर (सोमवार) से 3 सितंबर तक अस्थाई रूप से रोक दिया गया है। यह निर्णय तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
जिलाधिकारी ने यात्रियों से अपील की है कि वे फिलहाल अपनी यात्रा को स्थगित करें और अपने घरों में सुरक्षित रहें। जो यात्री पहले से यात्रा पर हैं, उन्हें सुरक्षित स्थानों पर रुकने और प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया गया है। अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने बताया कि मौसम विभाग की ओर से राज्य में आगामी तीन दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यह निर्णय पूरी तरह से यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया है।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like
सुप्रीम कोर्ट ने अलगाववादी नेता शब्बीर शाह की जमानत याचिका पर एनआईए से मांगा जवाब
'गर्व से कहता हूं कि हम आदिवासी हैं हिंदू नहीं', कमलनाथ के गढ़ में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ये क्या बोल गए
Health Tips- क्या वेट लॉस करना चाहते हैं, तो कम कैलोरी वाले खाएं ये डीनर
छाते में जंग लगने से हो रहा है जाम, नया खरीदने की नहीं है जरूरत, आसान घरेलू तरीकों से हो मिनटों में होगा ठीक
Sports News- बांग्लादेश के लिट्टन दास ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, जानिए पूरी डिटेल्स