मॉस्को, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . रूस के President व्लादिमीर पुतिन और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच फोन पर हुई बातचीत में मध्य पूर्व की मौजूदा स्थिति पर चर्चा हुई. क्रेमलिन प्रेस सेवा के हवाले से रूस की आधिकारिक समाचार एजेंसी तास ने यह जानकारी दी. इसमें कहा गया कि व्लादिमीर पुतिन ने नेतन्याहू से गाजा पट्टी में सामान्यीकरण के लिए अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप की योजना पर भी चर्चा की.
क्रेमलिन प्रेस सेवा ने बताया कि पुतिन और नेतन्याहू ने छह अक्टूबर की शाम हुई बातचीत के दौरान सीरिया और ईरानी परमाणु मुद्दे पर भी चर्चा की. इसमें कहा गया, दोनों पक्षों ने क्षेत्रीय विषयों पर विचारों का आदान-प्रदान किया. दोनों ने ईरानी परमाणु कार्यक्रम से जुड़ी स्थिति और सीरिया में और अधिक स्थिरता लाने के लिए बातचीत के जरिए समाधान खोजने की इच्छा व्यक्त की.
उल्लेखनीय है कि ईरान के खिलाफ इजराइल के सैन्य अभियान और ईरानी परमाणु स्थलों पर अमेरिकी हवाई हमलों के बीच इस साल ईरान और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच पांच दौर की परमाणु वार्ता का कोई नतीजा नहीं निकला. नौ सितंबर को ईरान और अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने मिस्र में सहयोग फिर से शुरू करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए. जून में इजराइल और संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा किए गए हमलों के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था.
29 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने रूस और चीन के उस मसौदा प्रस्ताव को खारिज कर दिया, जिसमें ईरानी परमाणु समझौते का समर्थन करने वाले प्रस्ताव संख्या 2231 को छह महीने के लिए बढ़ाने का प्रावधान था. संयुक्त राष्ट्र के ईरान-विरोधी प्रतिबंध 28 सितंबर से लागू हैं. पांच अक्टूबर को ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने चेतावनी दी कि तेहरान को Iअंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के साथ सहयोग के अपने फैसलों पर पुनर्विचार करना होगा. क्योंकि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रतिबंधों के बाद काहिरा समझौता अपनी प्रासंगिकता खो चुका है.
सीरिया की स्थितिः सीरिया में सशस्त्र विपक्षी इकाइयों ने नवंबर 2024 के अंत में अलेप्पो और इदलिब प्रांतों में सरकारी सैनिकों पर बड़े पैमाने पर हमला किया. 8 दिसंबर को वे दमिश्क में घुस गए, जबकि President बशर अल-असद ने पद छोड़ दिया और देश छोड़कर भाग गए. हयात तहरीर अल-शाम समूह (रूस में प्रतिबंधित) के नेता अहमद अल-शरा सीरिया के वास्तविक नए नेता बन गए. 29 जनवरी को, उन्होंने अंतरिम अवधि के लिए खुद को कार्यवाहक President घोषित किया, जो उनके अनुसार, चार से पांच साल तक चलेगी.
सुकोट की बधाईः क्रेमलिन ने बताया कि पुतिन ने इस दौरान इजराइल के लोगों को यहूदी त्योहार सुकोट की बधाई दी. क्रेमलिन ने अपनी वेबसाइट पर जारी बयान में कहा कि रूस के President ने बेंजामिन नेतन्याहू और इजराइल के लोगों को यहूदी त्योहार सुकोट की शुरुआत पर बधाई दी.
6 अक्टूबर को भोर होते ही इजराइली सुकोट मनाना शुरू कर देते हैं, जिसे मिस्र से इजराइलियों के पलायन के उपलक्ष्य में झोपड़ियों का पर्व भी कहा जाता है. यह फसल कटाई के समय और कृषि वर्ष के अंत का भी प्रतीक है.
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
कफ़ सिरप लेते समय किन बातों का ध्यान रखना है ज़रूरी
लखनऊ पहुंचे अभिनेता पवन सिंह के ससुर, बोले, 'सीएम योगी ही दिला सकते हैं इंसाफ
26 साल बाद बांग्लादेश लौटेंगे खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान, भारत को इससे कितना फायदा?
IB JIO Admit Card 2025: आईबी जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर परीक्षा के एडमिट कार्ड कब तक आएंगे? देख लें एग्जाम पैटर्न
खत्म हो रहा 'सस्ते रिचार्ज' का जमाना! Jio, Airtel, ऐसे काट रहे लोगों की जेब!