सिवनी, 24 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) . सिवनी जिले के थाना लखनादौन क्षेत्र के ग्राम चुरका निवासी महिला खेत में काम करने गई थी. शाम को घर लौटने पर उसने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और आलमारी से सोने-चांदी के जेवरात, जिनकी कीमत करीब 50,000 है, चोरी हो चुके हैं. इस प्रकरण में लखनादौन पुलिस ने एक आरोपित को शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
लखनादौन थाना प्रभारी निरीक्षक के.पी. धुर्वे ने शुक्रवार की शाम को बताया कि ग्राम चुरका निवासी जानकी बाई (30) पत्नी सतेन्द्र पटेल द्वारा 07 सितंबर 25 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी इस मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की. जांच के दौरान 24 अक्टूबर 2025 को लखनादौन पुलिस टीम ने आरोपित ’’महेश (25) पुत्र टेकराम पटेल निवासी चुरका’’ को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपित के कब्जे से ’’चांदी के 1 जोड़ी पायजेब, 3 जोड़ी पायल और सोने का 1 मंगलसूत्र (जिसमें 2 पत्तियाँ लगी थीं) कुल कीमत 50,000 के जेवरात बरामद किए. पुलिस ने आरोपित को शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से आरोपित को जेल भेज दिया गया है.
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
You may also like

लैटिन अमेरिकी और कैरेबियाई क्षेत्र में अमेरिका के बढ़ते दवाब से वेनेजुएला नाखुश, रक्षा मंत्री बोले-हम शांति चाहते हैं

अलीगढ़ में जन सेवा केंद्र पर नकली रुपये के बदले ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कराने पहुंचा युवक, 500-500 से 6 गड्डियां मिलीं

घर में जब भी लाए नमक तो जरूर अपनाएं ये टोटका` फिर देंखे इसका चमत्कार

चुनाव तय करेगा कि बिहार में जंगलराज आएगा या फिर से विकास का राज आएगा : अमित शाह

भागीरथी नदी घाटी में जमा मलबा, आपदा को न्योता





